Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Handouts Mandatory: टीचर हैंडआउट का करें इस्तेमाल, सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को मिला आदेश

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 08:07 PM (IST)

    Handouts Mandatory फरीदाबाद के कई प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक टीचर हैंडआउट का उपयोग नहीं कर रहे हैं इसलिए शिक्षा निदेशालय ने अधिकारियों को इसका प्रयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निपुण हरियाणा मिशन के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया था और उन्हें टीचर हैंडआउट दिए गए थे ताकि छात्रों को विषय का बेसिक ज्ञान मिल सके।

    Hero Image
    फरीदाबाद: प्राथमिक स्कूलों में टीचर हैंडआउट अनिवार्य। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद।Handouts Mandatory: जिला के कई राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में पहली से तीसरी कक्षा तक के शिक्षक टीचर हैंडआउट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने जिला मौलिक और खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर टीचर हैंडआउट का प्रयोग कराने के निर्देश दिए हैं। सभी स्कूलों के लिए टीचर हैंडआउट का इस्तेमाल करना अनिवार्य किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार निपुण हरियाणा मिशन के तहत प्राथमिक शिक्षकों के लिए जून की छुट्टियों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए थे। इसमें कक्षा एक से तीन तक के शिक्षकों को एक टीचर हैंड आउट प्रदान किया गया।

    इस बारे में शिक्षकों को बताया गया कि टीचर हैंडआउट कक्षा की दैनिक शिक्षण योजना के अनुरूप तैयार किया गया है। इसका प्रयोग शिक्षकों को अपनी प्रतिदिन की दैनिक शिक्षण योजना में शामिल करना है। लेकिन कुछ अध्यापक लापरवाही बरते रहे थे, जिसकी वजह से विभाग ने दोबारा आदेश जारी किए हैं।

    ताकि छात्रों को मिल सके विषय का बेसिक ज्ञान 

    टीचर हैंडआउट में पाठ योजनाएं शामिल की गई हैं। इसका शिक्षण में नियमित उपयोग होना अति आवश्यक है ताकि प्रशिक्षण के दौरान बताई गई शिक्षण की रणनीतियों का कक्षा में निरंतर और सही तरीके से प्रयोग किया जा सके।

    रोचक तरीके से छात्रों के बेसिक ज्ञान को बढ़ाने पर अधिक बल दिया गया है। यदि छात्रों की नींव मजबूत होगी तो वह आगामी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

    शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार सभी प्राथमिक स्कूलों को इस संबंध में आदेश दे दिए गए हैं। सभी अध्यापकों के लिए टीचर हैंडआउट का प्रयोग करना जरूरी है।

    महेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, बल्लभगढ़।