Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी कर रहे कूड़े पर निगरानी, ​​इंदौर की तरह चमकेगा NCR का यह शहर

    मुख्यमंत्री नायब सैनी के आदेश पर फरीदाबाद में कूड़ा निगरानी के लिए अधिकारी तैनात किए गए हैं। हर दिन वार्डों का निरीक्षण होगा जिसमें आरडब्ल्यूए और पार्षद भी शामिल रहेंगे। स्वच्छता अभियान 11 सप्ताह तक चलेगा जिसमें जनभागीदारी पर जोर दिया जा रहा है। उद्यमियों से भी सहयोग की अपील की गई है। लोग 311 ऐप पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

    By Anil Betab Edited By: Rajesh Kumar Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:11 PM (IST)
    Hero Image
    फरीदाबाद में कूड़ा निगरानी के लिए अधिकारी तैनात किए गए हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मुख्यमंत्री नायब सैनी के आदेश पर जिला उपायुक्त विक्रम सिंह और निगम आयुक्त ने अधिकारियों को कूड़े पर निगरानी में लगा दिया है। अब हर दिन अधिकारियों को अपने वार्डों का निरीक्षण करना होगा।

    निरीक्षण के दौरान आरडब्ल्यूए और पार्षद भी अधिकारियों के साथ रहेंगे। ताकि यह निरीक्षण सिर्फ औपचारिक न रहे। इस निरीक्षण की रिपोर्ट अधिकारियों के साथ आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से भी ली जाएगी। सड़क से कूड़ा हटाने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, समस्या को लंबित रखने वाले अधिकारियों को कार्रवाई के घेरे में लिया जाएगा। बैठक के दौरान मेयर प्रवीण जोशी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सीएम ने स्पष्ट रूप से संदेश दिया कि सफाई को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    बुधवार को जिला उपायुक्त सेक्टर-12 हुडा कन्वेंशन हॉल में अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान 11 सप्ताह तक जारी रहेगा। इस अभियान का उद्देश्य आम लोगों को जोड़ना भी होगा। क्योंकि अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे बिना इस अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता। जनभागीदारी के बल पर ही इंदौर को हर साल स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन रैंक मिलती है।

    उद्यमी सक्रिय भूमिका में दिखेंगे

    शहर के उद्यमी स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे प्रत्येक शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाएँ। शहर में 25 हज़ार छोटे-बड़े उद्योग हैं। उद्यमियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान को गति मिलेगी। साथ ही, सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

    311 ऐप पर अपनी शिकायत दर्ज करें

    महापौर ने कहा कि आरडब्ल्यूए और पार्षद ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को 311 ऐप के बारे में जागरूक करें। इस ऐप पर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज की जा सकती है। निगम का कॉल सेंटर भी जल्द ही शुरू होने वाला है। इस कॉल सेंटर में शिकायतों की सुनवाई और समाधान किया जाएगा। इनकी समीक्षा भी की जाएगी। बैठक में मेयर प्रवीण बत्रा जोशी, एडीसी सतबीर मान, एसडीएम त्रिलोक चंद, अमित कुमार, मयंक भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।