फरीदाबाद में इन किसानों को सरकार दे रही पैसा, 30 सितंबर तक फटाफट करें आवेदन
बल्लभगढ़ में सरकार कपास किसानों को सूक्ष्म पोषक तत्वों के छिड़काव और कीट प्रबंधन के लिए प्रति एकड़ दो हजार रुपये का अनुदान दे रही है। यह योजना केवल दो एकड़ तक की फसल के लिए है और मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। अनुदान का उद्देश्य फसल को कीटों से बचाना और किसानों की आय बढ़ाना है।
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। सरकार कपास के सूक्ष्म पोषक तत्वों के छिड़काव व एकीकृत कीट प्रबंधन पर अनुदान दे रही है। यह अनुदान कपास की अच्छी फसल लेने और किसानों की आय में सुधार लाने के लिए दिया जा रहा है। किसानों को अनुदान के रूप में दो हजार रुपये प्रति एकड़ दिया जाएगा।
यह अनुदान दो एकड़ पर ही दिया जाएगा। इससे ज्यादा फसल बोने वाले किसानों को अनुदान नहीं दिया जाएगा। इसके बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय कृषि विकास अधिकारी डा. आनंद कुमार ने बताया कि अनुदान उसी किसान को दिया जाएगा, जो अपनी कपास की फसल का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराएंगे।
छिड़काव के बिल व फसल के सत्यापन होने के बाद ही किसानों को अनुदान दिया जाएगा। अनुदान किसान के सीधा बैंक से खाते में डाला जाएगा। किसानों को अनुदान इसलिए दिया जा रहा है कि कपास की फसल में कीट ज्यादा मात्रा में लगता है।
अनुदान के लिए अपना आवेदन जमा कराने की प्रक्रिया पहली सितंबर से शुरू होगी और यह 30 सितंबर तक पूर एक महीने तक चलेगी। कपास उत्पादक किसान इस योजना का लाभ उठाकर अपनी फसल को कीटों से बचा सकते हैं और अच्छी फसल पैदा करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यह नकदी फसल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।