पुलिस के घर ही चोरों ने की चोरी, सब इंस्पेक्टर के घर से उड़ाया माल; शहर में चारों तरफ चर्चा
फरीदाबाद में चोरों ने न्यू पुलिसलाइन स्थित सब इंस्पेक्टर जमील खान के घर को निशाना बनाया। 23 जून को जब जमील खान अपने परिवार के साथ गांव गए थे तभी चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर सोने की चेन अंगूठी पाजेब और दस हजार रुपये चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी में चाेरों को यह भी डर नहीं है कि वह जहां चोरी कर रहे हैं, वह पुलिस वालों का घर है। चोरों ने ऐसा ही दुस्साहस किया न्यू पुलिसलाइन में। यहां रहने वाले सब इंस्पेक्टर जमील खान के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
जमील खान ने खेड़ी पुल थाना पुलिस काे दी शिकायत में बताया कि वह 23 जून को अपने बच्चों के साथ नूंह में अपने गांव लहरवाड़ी गया था। अब जब वह वापस आया तो मकान का ताला टूटा हुआ पाया।
कमरे में अलमारी खुली हुई मिली। इसके साथ कपड़े और अन्य सामान बेड पर बिखरा हुआ था। अलमारी से सोने की चेन, अंगूठी, एक जोड़ी पाजेब और दस हजार रुपये गायब थे।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस लाइन के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।