पिता को I Am Going बोल छात्र ने 13वीं मंजिल से लगा दी छलांग; और फिर...
फरीदाबाद में एक छात्र ने एसआरएस रेजीडेंसी की तेरहवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। छात्र ने मरने से पहले अपने पिता को फोन किया था। आत्महत्या का कारण अज्ञात है और पुलिस Faridabad news मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी की तेरहवीं मंजिल से कूदकर छात्र ने सुसाइड कर लिया। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वह एक निजी स्कूल में पढ़ता था।
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीपीटीपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि छात्र ने सुसाइड करने से पहले अपने पिता को फोन करके कहा कि आइ एम गोइंग।
सेक्टर-85 स्थित पार्क इलाइट सोसायटी में रहने वालेे निखिल का बेटा निशांत बारहवीं कक्षा में पढ़ता था। निखिल नोएडा की एमएनसी कंपनी में काम करते हैं। वहीं मां निजी स्कूल में शिक्षक है। स्वजन के अनुसार निशांत सोमवार दोपहर को स्कूल से आया।
उसके चेहरे पर किसी तरह का तनाव नहीं था। वह पढ़ाई में भी होशियार था। उसके ग्यारहवीं में 90 प्रतिशत अंक आए थे। शाम को वह पढ़ाई करने के बाद घर से निकल गया। करीब सात बजे पिता के पास फोन किया और केवल इतना ही कहा कि आई एम गोइंग।
फिर आधे घंटे बाद निखिल के पास फोन आया कि निशांत ने एसआरएस रेजीडेंसी की बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार एकाएक किसी वस्तु के गिरने की आवाज सुनकर ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले सभी लोग अपने फ्लैट से बाहर आए तो किशोर को क्षत विक्षत हालत में पाया।
बीपीटीपी थाना के एसएचओ अरविंद ने बताया कि सूचना पाते पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किशोर के जेब में रखे क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन से सिम निकालकर दूसरे मोबाइल फोन में लगाया गया।
फिर उसके पिता को काल की गई। पुलिस के अनुसार अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक छात्र के स्वजन भी तनाव का कोई कारण नहीं बता पा रहे हैं। वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि छात्र सुसाइड करने के लिए उसी बिल्डिंग में क्यो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।