Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा छत से गिरी, अस्पताल में भर्ती; छात्रा का एक पेपर गया था खराब

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 06:37 PM (IST)

    फरीदाबाद के तिगांव में एक कॉलेज छात्रा संदिग्ध रूप से छत से गिर गई। वह इग्नू की परीक्षा देने आई थी और परीक्षा में खराब प्रदर्शन के कारण परेशान थी। नीचे खड़े लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की जिससे उन्हें भी चोटें आईं। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा छत से गिरी, अस्पताल में भर्ती।

    जागरण संवाददाता, तिगांव। एक छात्रा बृहस्पतिवार को शहीद स्मारक राजकीय कॉलेज तिगांव में भवन की छत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गई। उसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजकीय कॉलेज तिगांव में इग्नू का परीक्षा केंद्र है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक छात्रा राजस्थान से कामा भरतपुर से आकर अपनी मौसी के पास अज्जी कॉलोनी बल्लभगढ़ में ठहरी हुई है। वह यहां पर इग्नू के परीक्षा केंद्र में बी. कॉम आनर्स की परीक्षा देने के लिए आई थी।

    छात्रा का एक पेपर पहले खराब हो गया

    बताया जाता है कि छात्रा का एक पेपर पहले खराब हो गया था और वह बृहस्पतिवार को भी परीक्षा के दौरान कुछ खास नहीं कर पाई। इसलिए वह परेशान होकर कॉलेज के भवन की छत पर चढ़ गई और वहां से नीचे कूद गई। नीचे कुछ लोग खड़े हुए थे। उनकी निगाह अचानक ऊपर की तरफ गई तो एक छात्रा गिरने वाली थी।

    इन लोगों ने अपने हाथ उसे जमीन गिरने से बचाने के लिए फैला दिए। इन लोगों को भी मामूली चोट लगी है। छात्रा को घायल अवस्था में नजदीक ही गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    छात्रा का छत से पैर फिसल गया

    इस मामले में थाना तिगांव प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि अभी तक बताया गया है कि छात्रा का छत से पैर फिसल गया था, इसलिए गिर गई। वह इस मामले में अभी भी जांच कर रहे हैं। यह कहना मुश्किल है कि वह कैसे गिरी है।

    comedy show banner
    comedy show banner