सरकारी प्रयासों के बावजूद फरीदाबाद में बिजली की बर्बादी जारी, कर्मचारियों की घोर लापरवाही आई सामने
फरीदाबाद में सरकारी प्रयासों के बावजूद बिजली की बर्बादी जारी है। दिन में भी स्ट्रीट लाइटें जल रही हैं जिसपर संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहे। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने अधिकारियों को तस्वीरें भेजकर शिकायत की है और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ने नियमित निगरानी का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। विभिन्न सरकारी विभाग बिजली बचाने के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं। कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें दिन के उजाले में भी जलती रहती हैं। ऐसे में बिजली की बर्बादी हो रही है और संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शिकायत के बाद भी कोई सुधार न होने से लोगों में रोष है।
नगर निगम की लापरवाही के चलते शुक्रवार को लघु सचिवालय के आसपास सेक्टर 7, 8, 9, 10, 11, सेक्टर-12 और सेक्टर-15 के बाजारों में लगी लाइटें जलती नजर आईं। कर्मचारी सूर्योदय के बाद उजाला होने पर सार्वजनिक स्थानों पर लगी लाइटों को बंद करना भूल जाते हैं। ये लाइटें दिन भर जलती रहती हैं।
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने शुक्रवार को जिला उपायुक्त और नगर निगम आयुक्त को जलती हुई लाइटों की तस्वीर भेजी है। कैलाश शर्मा ने कहा है कि उन्होंने पहले भी इस तरह से बिजली की बर्बादी की जानकारी अधिकारियों को भेजकर शिकायत की है, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
कैलाश शर्मा ने मांग की है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। ऐसी व्यवस्था की जाए कि दिन के उजाले में लाइटें न जलें।
कई इलाकों में दिन के उजाले में लाइटें जलने की शिकायतें मिली हैं। संबंधित क्षेत्र के कर्मचारियों को नियमित रूप से लाइटों पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। बिजली की बर्बादी नहीं होनी चाहिए।
-ओमबीर सिंह, अधीक्षण अभियंता, नगर निगम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।