Faridabad का हाल तो देखिए... 10 दिन बाद भी सड़कों से नहीं हटाए पेड़; जनता को झेलनी पड़ रही परेशानी
फरीदाबाद में दस दिन पहले आए तूफान के बाद भी सड़कों पर गिरे पेड़ अब तक नहीं हटाए गए हैं। फरीदाबाद-तिगांव रोड और बीपीटीपी पुल के पास गिरे पेड़ों से याता ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में दस दिन पहले आई आंधी के निशान आज भी सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने सुधार की ओर कदम नहीं बढ़ाया है। सड़कों पर आज भी पेड़ गिरे हुए पड़े हैं। जिन्हें न हटाने की वजह से वाहन चालक परेशान हैं।
ग्रेटर फरीदाबाद में फरीदाबाद-तिगांव रोड किनारे स्थित रेडवुड रेजीडेंसी का एक पेड़ सड़क पर गिरा हुआ है। इस वजह से सड़क एक लेन की बची है। जबकि इस सड़क पर वाहनों का अत्यधिक दबाव है।
इस वजह से वाहन चालकों को रोज परेशानी होती है। बीपीटीपी पुल के ठीक बीच में सफेदा का बड़ा पेड़ भी 16 मई से गिरा हुआ है। वाहन चालकों को यहां से संभलकर निकलना पड़ रहा है। दोनों ही जगह प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। इसलिए खतरा और बढ़ गया है। इसके अलावा विभिन्न सड़कों पर भी इसी तरह कई पेड़ गिरे हुए हैं।
लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाश लाल का कहना है कि फरीदाबाद-तिगांव रोड पर जो पेड़ गिरा है, वह सोसायटी की चहारदीवारी के अंदर का है। इसलिए वहां के प्रबंधन को हटाना चाहिए। इस बारे में सोमवार को उनसे बात की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।