Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में त्योहारी सीजन में एक हजार से अधिक लोग हुए कैद, दुकानदार भी हुए प्रभावित

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 03:47 PM (IST)

    फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र की संजय कॉलोनी में त्योहारी सीजन में सीवर सफाई का काम शुरू होने से लोगों को परेशानी हो रही है। एफएमडीए द्वारा गलियों में पाइप लगाने से वाहनों का आवागमन बाधित है और दुकानों का कारोबार प्रभावित हुआ है। निवासियों का कहना है कि यह काम मानसून से पहले होना चाहिए था। अधिकारियों ने जल्द काम पूरा करने का आदेश दिया है।

    Hero Image
    त्यौहारी सीजन में एक हजार से अधिक लोग हुए कैद, दुकानदार भी हुए प्रभावित

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। त्योहारी सीजन शुरू होते ही एनआइटी विधानसभा क्षेत्र की संजय कालोनी में रहने वाले लोगों के लिए परेशानियों का दौर भी शुरू हो गया है। 72 इंच लाइन की सीवर सफाई को लेकर फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से गलियों के सामने लोहे के पाइप लगा दिए गए है। जिससे लोगों के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही पानी और दूध के वाहन भी गलियों में प्रवेश नहीं कर रहा हैं। वहीं दुकानों का कारोबार भी पाइप लगने पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। क्योंकि पाइप लगने के कारण दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के लिए वाहन खड़ी करने की जगह पूरी तरह से खत्म हो गई है।

    लोगों का कहना है कि एफएमडीए को यह काम मानसून ने पहले ही कर लेना चाहिए था। ताकि त्यौहारी सीजन में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

    लोहे के पाइप के जरिए ड्रेन में डाला जाएगा सीवर का पानी

    एफएमडीए ने मानसून के बीच में सीवर लाइन सफाई का काम शुरू करने की तैयारी की है। इसके लिए बड़ी मोटर लगाई गई है और लोहे के पाइप बिछाए गए है। इनके जरिए सीवर का पानी ड्रेन में डाला जाएगा। ताकि उसकी सफाई की जा सके।

    पिछले साल भी आई थी परेशानी

    गत वर्ष भी बड़े नालों की सफाई का काम किया गया था। इस दौरान कर्मचारियों ने सफाई के लिए लाइनों के अंदर ही स्टापेज व्यवस्था की थी। जिससे छोटी लाइनें ओवरफ्लो हो गई थी। उस दौरान भी लोग दो महीने तक परेशान रहे थे। तब एफएमडीए का दावा किया था कि एक बार सफाई होने पर स्थाई रूप से समाधान हो जाएगा, अगले वर्ष दिक्कत नहीं आएगी, पर अब फिर वही हाल है।

    पिछले साल मानसून से पहले सफाई की गई थी। जिसकी वजह से छह माह तक परेशान होना पड़ा था। अब दोबारा से सीवर सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। जिसकी वजह से कोई भी वाहन गली के अंदर या बाहर नहीं जा सकता। -दीपक ठाकुर, संजय कॉलोनी

    त्योहारी सीजन से पहले सीवर सफाई का काम पूरा करने के लिए एफएमडीए के अधिकारियों से कहा गया है। ताकि लोगों का आवागमन प्रभावित न हो। वहीं दुकानदारों को भी राहत मिल सके। - शीतल खटाना, पार्षद-वार्ड-5

    सफाई का काम शुरू कर दिया है। बिना पाइप लगाए मेन हाल से पानी खाली नहीं किया जा सकता था। संबंधित एजेंसी को आदेश दिया गया है कि वह काम को जल्द से जल्द पूरा करे। - विशाल बंसल, मुख्य अभियंता, फरीदाबाद महानगर प्राधिकरण