Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद की सोसायटी में प्रवेश से रोका तो महिला सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट, जांघ पर मारा पेचकस

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 04:14 PM (IST)

    फरीदाबाद के खेड़ीपुल इलाके में प्रिंसेस पार्क सोसायटी में सुरक्षाकर्मी पूनम पर हमला हुआ। दंपत्ति को रोकने पर मारपीट की गई जिसमें दिव्या नायक नामक महिला का नाम सामने आया है। आरोप है कि दिव्या ने ही हमलावरों को बुलाया था क्योंकि उसकी आरडब्ल्यूए से रंजिश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन आरोपी अभी फरार हैं।

    Hero Image
    सोसायटी में प्रवेश से रोका तो महिला सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में स्थित प्रिंसेस पार्क सोसायटी में महिला सुरक्षाकर्मी ने जब पति पत्नी को अंदर जाने से रोका तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मी के पैर पर तेज हथियार से हमला भी कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि सोसायटी में रहने वाले एक महिला ने इन लोगों को बुलाया था। उसी महिला ने सात से आठ अन्य लोगों को भी सोसायटी में पीछे के रास्ते से प्रवेश करवाया। वह महिला आरडब्ल्यूए के साथ रंजिश रखती है।

    बल्लभगढ़ की भीकम कालोनी में रहने वाली पूनम ने पुलिस को दी शिकायत में वह प्रिंसेस पार्क सोसायटी में सुरक्षाकर्मी के तौर पर नियुक्त है। उसकी ड्यूटी सोसायटी के मेन गेट पर रात के समय रहती है। शनिवार रात को भी वह गेट पर खड़े होकर सोसायटी के भीतर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

    रात करीब 12 बजे सेक्टर-17 में रहने वाले विपुल चौहान अपनी पत्नी त्रिवेणी के साथ गेट पर पहुंचे। पूछताछ करने पर पता लगा कि उनको सोसायटी में रहने वाली दिव्या नायक और सुनीता ने बुलाया है। जब विपुल से गेट पास के लिए पूछा गया तो उन्होंने पूनम के साथ कहासुनी की।

    इस दौरान दिव्या नायक और सुनीता भी गेट पर पहुंच गई। दोनों ने मिलकर विपुल और उनकी पत्नी को जबरदस्ती अंदर घुसाने का प्रयास किया। जब पूनम ने उनको रोका तो विपुल ने महिला सुरक्षाकर्मी को धक्का देकर गिरा दिया।

    इसके बाद त्रिवेणी ने गेट के पास पड़े पेचकस को महिला सुरक्षाकर्मी की जांघ में घोप दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। मारपीट के दौरान ही सात से आठ लोग और आए गए। आरोप है कि यह अज्ञात लोग भी सोसायटी में दिव्या नायक द्वारा बुलाए गए थे।

    मामले की जानकारी डायल 112 टीम को दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपितों ने पुलिस के सामने भी आरडब्ल्यूए के लोगों के साथ मारपीट करने की कोशिश की।

    आरडब्ल्यूए उपप्रधान रमणीक चहल ने बताया कि सोसायटी में रहने वाली दिव्या नायक की वजह से सभी लोग परेशान है। वह कही भी डाग फीडिंग कराने लग जाती है। जिसकी वजह से स्ट्रीट डाग घूमते रहते हैं। आरडब्ल्यूए ने सोसायटी के बाहर डाग फीडिंग प्वाइंट बनाया हुआ है। जहां पर सभी कुत्तों को खाना खिलाया जाता है।

    दिव्या नायक को भी आरडब्ल्यूए की ओर से कहा गया कि वह फीडिंग प्वाइंट पर जाकर ही कुत्तों को खाना खिलाए। लेकिन वह आरडब्ल्यूए की बात को मानने के लिए तैयार नहीं होती है। आरडब्ल्यूए ने महिला पर जुर्माना भी लगाया हुआ है। खेड़ीपुल थाना प्रभारी नरेश ने बताया कि मामले में दो नामजद सहित सात अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपित अभी गिरफ्त से बाहर है।

    comedy show banner
    comedy show banner