फरीदाबाद में सामने आया मतांतरण का मामला, स्क्रैप कारोबारी पर बहलाने का आरोप, होटल में छापेमारी में हुआ खुलासा
फरीदाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला के पति ने स्क्रैप कारोबारी चांद पर मतांतरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने होटल में छापा मारा जहाँ महिला और चांद मिले। पुलिस ने मतांतरण से इनकार किया है महिला का कहना है कि वह चांद के यहाँ काम करती है। बिट्टू बजरंगी ने भी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्क्रैप कारोबारी पर एक महिला के पति ने मतांतरण करवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पति का आरोप है कि स्क्रैप कारोबारी उनकी पत्नी को बहलाकर मतांतरण करवाने का प्रयास कर रहा है। पति की शिकायत पर पुलिस ने एक होटल में भी छापेमारी की। जहां पर महिला और कारोबारी मौजूद थे। हालांकि पुलिस ने मतांतरण के मामले से इनकार किया है। उनका कहना है कि महिला कारोबारी के पास काम करती है। वह अपने पति से तीन महीने से अलग रह रही है।
पत्नी काे चांद होटल में लेकर गया
मुजेसर गांव के रहने वाले युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी। पिछले कुछ दिन से उनकी पत्नी स्क्रैप का काम करने वाले 65 साल के व्यक्ति चांद के संपर्क में थी। चांद उसकी पत्नी का मतांतरण करवाना चाहता है। 26 अगस्त को युवक ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी काे चांद होटल में लेकर गया है।
पूछताछ के बाद अभी दोनों को छोड़ा
पुलिस ने होटल में दबिश देकर चांद और महिला को पकड़ा। पति का आरोप है कि चांद की पहले ही तीन शादियां हो चुकी है। वह उसकी पत्नी के साथ चौथी शादी करना चाहता है। थाना कोतवाली के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
महिला का कहना था कि वह होटल में चांद को खाना देने के लिए आई थी। वह उसके पास काम करती है। मतांतरण को लेकर जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद अभी दोनों को छोड़ दिया गया है। इस मामले में नूंह उपद्रव के आरोपित बिट्टू बजरंगी ने भी वीडियो जारी करके पुलिस से चांद पर कार्रवाई की मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।