ट्रेन में अगर यहां सामान रखकर किया सफर, तो रेलवे वसूलेगा जुर्माना; सात लोगों पर हुई कार्रवाई
फरीदाबाद में आरपीएफ ने शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू ट्रेन के जनरल कोच में गेट पर सामान रखकर यात्रा कर रहे सात लोगों पर पाँच-पाँच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। यात्रियों को सामान के साथ यात्रा करने के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई ताकि अन्य यात्रियों को असुविधा न हो। आरपीएफ ने भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू के जनरल कोच में गेट पर सामान रखकर सफर कर सात लोगों पर आरपीएफ ने पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अगली बार ऐसा न करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया है।
रेलवे प्रोटेक्शन पुलिस के थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए जांच की जाती है। बुधवार को ईएमयू के जनरल कोच में कुछ लोग गेट पर सामान रखकर सफर कर रहे थे।
इससे अन्य यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में परेशानी हो रही थी। जांच के दौरान एएसआइ विजय सिंह की टीम ने लोगों का सामान जब्त कर लिया गया।
14 अगस्त को पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाकर छोड़ा गया और सामान भी वापस कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में सामान लेकर जाने के लिए वेंडर कोच होता है, जनरल कोच में व्यापारी सामान लेकर सफर नहीं कर सकते हैं।
यदि वेंडर कोच में जगह नहीं मिली और जनरल कोच में चढ़ भी गए तो ऐसी स्थिति में सामान को सीट के नीचे या गेट से दूर रखना चाहिए। जिससे अन्य यात्रियों को भी परेशानी न हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।