फरीदाबाद के लोगों को मिलेगी जाम से राहत, नीलम-बीके रोड होगा चौड़ा; निगम ने शुरू की प्रक्रिया
फरीदाबाद में नीलम चौक से बीके चौक तक सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू होगा। विधायक धनेश अदलखा की सिफारिश पर नगर निगम यह कदम उठा रहा है। इससे प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिलेगी और बीके अस्पताल आने वाली एंबुलेंस को भी सुविधा होगी। नीलम सिनेमा के पीछे से कनेक्टिविटी बढ़ने से वाहन चालकों को और आसानी होगी।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नीलम चौक से बीके चौक तक वाहन चालकों का आवागमन सुगम करने की दिशा में काम शुरू होने वाला है। बड़खल के विधायक धनेश अदलखा की सिफारिश पर नगर निगम दोनों ओर की लेन को चौड़ा करेगा। इसके अलावा कई ऐसे काम भी किए जाएंगे जिससे यहां जाम न लगे।
इस कदम से प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही बीके अस्पताल में आने वाली एंबुलेंस भी बिना जाम में फंसे आ सकेंगी। यह काम शनिवार से शुरू हो जाएगा। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक धनेश अदलखा सहित संबंधित वार्ड के पार्षद व अन्य मौजूद रहेंगे।
यह काम होंगे
नीलम से बीके चौक किनारे फुटपाथ भी बना हुआ है। इस फुटपाथ को हटाकर सड़क बनाई जाएगी। दोनों ओर सड़क की करीब 10 फुट चौड़ाई बढ़ जाएगी। दोनों ओर के छह-छह फुट चाैड़े नाले को पक्का बनाया जाएगा। ऊपर से इसे ढका जाएगा और इस पर फुटपाथ बनेगा। ताकि पैदल जाने वाले लोगों को सहूलियत हो सके। बीके चौक पर स्लिप रोड बनेगी जिससे वाहन चालक दाएं-बाएं बिना रुके जा सकेंगे।
नीलम सिनेमा के पीछे से होगी कनेक्टिविटी
नीलम सिनेमा के पीछे वाली सड़क को भी 40 फुट चौड़ा बनाने की योजना है। इस सड़क की सीधी कनेक्टिविटी नीलम सिनेमा चौक से है और दूसरी ओर बीके-हार्डवेयर रोड से है। नीलम सिनेमा के पास नाले पर 30 फुट चौड़ी पुलिया बनेगी। अब जो वाहन चालक एक या दो नंबर जाने वाले होंगे, वह इस पुलिया की मदद से नीलम सिनेमा के पीछे वाली लायंस क्लब के सामने वाली सड़क से होते हुए जा सकेंगे।
उन्हें बीके चौक से जाने की जरूरत नहीं होगी। इससे नीलम-बीके वाली सड़क पर वाहनों का दबाव भी कम होगा। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण सहित अन्य काम समय पर पूरे कर दिए जाएंगे।
एनआईटी की यह सबसे महत्वपूर्ण सड़क है। इसलिए इसे चौड़ा कराया जा रहा है। नीलम चौराहे को भी दुरुस्त किया जाएगा। बीके चौक पर बनाई जाने वाली स्लिप रोड काफी राहत प्रदान करेगी। - धनेश अदलखा, विधायक, बड़खल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।