Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर फरीदाबाद में आवारा कुत्तों खाना खिलाने की मिलेगी 'सजा', आरडब्ल्यूए ने की बैठक, गाय को हटाने की तैयारी

    ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटियों के आरडब्ल्यूए प्रधानों ने आवारा कुत्तों की समस्या पर चिंता जताई। उन्होंने जिला उपायुक्त को ज्ञापन देने और नगर निगम आयुक्त से शिकायत करने का फैसला किया। उनकी मांग है कि नगर निगम सड़कों से आक्रामक कुत्तों को हटाए और फीडिंग प्वाइंट निर्धारित करे। इसके साथ ही उन्होंने सड़कों पर घूमने वाले गौवंश को गौशाला में पहुंचाने की भी मांग की है।

    By Nibha Rajak Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Sun, 24 Aug 2025 07:06 PM (IST)
    Hero Image
    सड़क पर कुत्तों को खिलाया खाना तो देंगे पुलिस को शिकायत

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद की विभिन्न सोसायटी के आरडब्ल्यूए प्रधान और निवासियों ने रविवार को आवारा कुत्तों के मसले पर सेक्टर-82 स्थित कैफे स्माइली में बैठक की। फैसला किया गया है कि इस संबंध में जिला उपायुक्त विक्रम सिंह को ज्ञापन देंगे और निगम निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा से भी लिखित में शिकायत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थाई समाधान निकाला जाए

    आरपीएफ सवाना के आरडब्ल्यूए प्रधान आकाशदीप पटेल, पार्क फ्लोर से हरीश, पार्क फ्लोर दो निवासी रमेश गुलिया, आरपीएस पाम से विश्वरूप और डिस्कवरी पार्क से पहुंचे जेडी डागर सहित अन्य ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक बहुत ज्यादा है। हम कुत्तों के विरोध में नहीं हैं, हम तो चाहते हैं कि स्थाई समाधान निकाला जाए।

    मानें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस

    सड़कों पर घूमते यह आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर देते हैं। नगर निगम से ऐसे कटखने कु्त्तों को सड़कों से हटाने की मांग करेंगे। वहीं फीडिंग प्वाइंट निर्धारित करने की मांग करेंगे। फीडिंग प्वाइंट पर खाना नहीं खिलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत देने का फैसला लिया है। यह सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस में है। लोगों को इसे मानना पड़ेगा।

    गौवंश को भी सड़कों से हटाने की मांग

    लोगों ने बताया कि कुछ पशुपालक गौवंश को सड़कों पर छोड़ देते हैं। यह गौवंश हादसे का कारण बनते हैं। गायों की दुर्दशा हो रही है, नगर निगम से इन गायों को गौशाला में पहुंचाने की भी मांग की जाएगी। लोग इसी सप्ताह अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने की तैयारी में है। इसके अतिरिक्त बैठक में पेयजल संकट, जलभराव, टूटी सड़कें और बिजली कटौती जैसी शिकायतों पर चर्चा हुई।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाया जाए या नहीं? सर्वे में 71 प्रतिशत लोगों ने रखी ये राय