Faridabad News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के किनारे डाली जाएगी रेनीवेल लाइन
Faridabad News मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है। एक्सप्रेस-वे के रूट के बीच में रेनीवेल लाइन आ रही है। एक्सप्रेस-वे किनारे लाइन डालने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पाइप भी मंगा लिए हैं। नई लाइन डालने के बाद ही पुरानी लाइन को हटाया जाएगा।

फरीदाबाद, जागरण संवाददाता: बाईपास पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है। एक्सप्रेस-वे के रूट के बीच में रेनीवेल लाइन आ रही है। एक्सप्रेस-वे किनारे लाइन डालने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पाइप भी मंगा लिए हैं। नई लाइन डालने के बाद ही पुरानी लाइन को हटाया जाएगा, क्योंकि रेनीवेल पेयजल लाइन से अधिकतर शहर में सप्लाई जाती है।
बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही हैं लाइनें
बाईपास पर 12 लेन एक्सप्रेस-वे निर्माण चल रहा है। चौराहों पर अंडरपास बन रहे हैं। कई जगह सड़कें बन रही हैं, कुछ जगह नाले का निर्माण हो रहा है। बीच में रेनीवेल की लाइन आ रही है। कई बार अर्थमूवर के काम करते समय रेनीवेल की लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है। इससे न केवल मौके पर बहुत अधिक पानी भर जाता है, बल्कि शहर में सप्लाई बंद हो जाती है। ऐसा कई बार हो चुका है। एफएमडीए की कई बैठकों में रेनीवेल लाइनें क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा उठा था। क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत करने में आठ से 10 घंटे लग जाते हैं। इस दौरान पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहती है।
एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने एनएचएआइ को इस संदर्भ में जल्द कदम उठाने को कहा था। एनएचएआइ की ओर से एक्सप्रेस-वे निर्माण कर रही कंपनी को अवगत कराया गया। अब इस दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है।
ओल्ड फरीदाबाद से आइएमटी तक बिछेगी लाइन
एक्सप्रेस-वे के बीच में रेनीवेल लाइन ओल्ड फरीदाबाद से लेकर आइएमटी तक आ रही है। कहीं-कहीं लाइन 900 एमएम की भी है। अब इस पूरी लाइन को एक्सप्रेस-वे कि किनारे पर लाया जाएगा। इसके लिए पहले पूरी लाइन डाली जाएगी, उसके बाद पुरानी लाइन से कनेक्शन किया जाएगा।
एफएमडीए के मुख्य अभियंता एनडी वशिष्ठ ने बताया कि यदि एक दिन भी पेयजल सप्लाई बाधित हो जाती है तो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बूस्टर खाली हो जाते हैं। एक्सप्रेस-वे की कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधक हर्ष कौशिक ने बताया कि जल्द नई लाइन डालने का काम शुरू किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।