Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद के ग्रामीणों के लिए खुशखबरी, जर्जर सड़कों के निर्माण से आवागमन होगा आसान

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:56 PM (IST)

    फरीदाबाद के ग्रामीणों के लिए खुशखबरी है। लोक निर्माण विभाग नवरात्रि में जर्जर सड़कों की मरम्मत शुरू करेगा जिससे दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को सुविधा होगी। 5.24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ये सड़कें बुखारपुर-कौराली फतेहपुर बिल्लोच से लधौली फतेहपुर बिल्लोच से ककड़ीपुर और मोहना बस स्टैंड से मोहना रेस्ट हाउस तक हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 21 सितंबर को इनका ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे।

    Hero Image
    लोक निर्माण विभाग नवरात्रि में जर्जर सड़कों की मरम्मत शुरू करेगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। ग्रामीणों के लिए खुशखबरी: लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) नवरात्रि के दौरान जर्जर सड़कों की मरम्मत का काम शुरू करने जा रहा है। इन सड़कों के बनने से दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों का आवागमन आसान हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरदोत्सव के चलते ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं कर रहे थे। इन सड़कों का निर्माण 5.24 करोड़ रुपये की लागत से होगा।

    बुखारपुर-कौराली, फतेहपुर बिल्लोच से लधौली, फतेहपुर बिल्लोच से ककड़ीपुर और मोहना बस स्टैंड से मोहना रेस्ट हाउस तक की सड़कें जर्जर हालत में हैं। पिछले एक दशक से इन सड़कों पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है।

    जर्जर सड़कों के कारण बुखारपुर-कौराली मार्ग पर मच्छगर, दयालपुर, प्रहलादपुर माजरा बदरौला, कौराली, बुखारपुर, बहादुरपुर, अटाली और चांदपुर के हजारों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुखारपुर गांव की सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं।

    इसी प्रकार, फतेहपुर बिल्लोच से लधौली जाने वाली सड़क की जर्जर हालत के कारण बहबलपुर, दयालपुर, फफूंदा, फतेहपुर बिल्लोच, लधौली, पन्हैड़ा कलां, पन्हैड़ा खुर्द और शाहपुर कलां के ग्रामीणों को असुविधा हो रही है।

    फतेहपुर बिल्लोच से ककड़ीपुर संपर्क मार्ग के कारण आईटीआई के छात्रों और राजीव गांधी ग्रामीण खेल स्टेडियम में खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ ककड़ीपुर, बढ़राम, नाई नंगला, अलावलपुर और मांदकौल के ग्रामीणों को भी असुविधा हो रही है।

    मोहना बस स्टैंड से मोहना विश्राम गृह जाने वाली सड़क के कारण बागपुर खादर, सोल्दा, भोल्दा, दोस्तपुर, राजूपुर, नंगलिया, भूड़, खेड़ली, माला सिंह फार्म और चंडीगढ़ के ग्रामीणों को यमुना पुल तक आने-जाने में परेशानी हो रही है।

    ये सड़कें पिछले एक दशक से जर्जर हालत में हैं। लोक निर्माण विभाग ने इन सड़कों की मरम्मत के लिए परियोजना को मंजूरी दे दी है और सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं।

    हम पिछले एक दशक से अधिकारियों और पृथला क्षेत्र के विधायक से अपने गाँव से कौराली तक सड़क निर्माण की माँग कर रहे हैं। अब सरकार ने हमारी माँग मान ली है।

    -दीपक चहल

    आईएमटी बनने के बाद से कौराली, चांदपुर, बहादुरपुर और शाहजहाँपुर के ग्रामीण कौराली-बुखारपुर मार्ग पर भारी संख्या में आवागमन कर रहे हैं। सड़क पर बने गड्ढों के कारण उनका आवागमन मुश्किल हो रहा है।

    -विजय बांकुड़ा

    फतेहपुर बिल्लोच से ककड़ीपुर तक जाने वाली सड़क फरीदाबाद और पलवल के गाँवों को जोड़ती है। इस मार्ग से प्रतिदिन हज़ारों लोग यात्रा करते हैं। सड़क के निर्माण से आवागमन आसान हो जाएगा।

    -आनंद कौशिक

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 21 सितंबर को हिसार में एक सभा को संबोधित करेंगे। वहाँ से वे इन सड़कों के निर्माण का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। नवरात्रि के दौरान गाँव की सड़कों का निर्माण कार्य तेज़ी से शुरू होगा और पूरा हो जाएगा।

    -प्रकाश लाल, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, फरीदाबाद