Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पुलिस SPO ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौत; परिवार ने बताई अजीब सी बात

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 02:59 PM (IST)

    बल्लभगढ़ के मोहना गांव में एक पुलिस एसपीओ विक्रम ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह हरियाणा पुलिस में कार्यरत थे और पलवल में तैनात थे। घटना सोमवार रात को उनके घर के सामने हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के अनुसार वह अक्सर शराब पीकर गोली मारने का नाटक करते थे जिसे उन्होंने सच कर दिया।

    Hero Image
    फरीदाबाद में पुलिस एसपीओ ने लाइसेंसी रिवाल्वर से की आत्महत्या। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। मोहना गांव के रहने वाले पुलिस के एसपीओ(स्पेशल पुलिस ऑफिसर) ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मोहना गांव का विक्रम सेवानिवृत्त फौजी था।

    वह हरियाणा पुलिस में एसपीओ भर्ती था और फिलहाल अमरपुर पुलिस चौकी पलवल में तैनात था। सोमवार की रात को आधी रात से पहले 10.30 बजे उसने अपने घर के सामने कार में बैठकर लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी में गोली मार ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उसे गंभीर रूप से सेक्टर-आठ सर्वोदय अस्पताल लेकर गए। अस्पताल के डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बारे में थाना छांयसा पुलिस को सूचना दे दी।

    पुलिस ने अपनी कार्रवाई करके मृत को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। मृतक का मंगलवार को पोस्टमार्टम करा दिया।

    थाना प्रभारी सुरेश कुमार कहना कि मृतक के स्वजन ने बताया है कि वह आए दिन इस तरह रिवाल्वर से गोली मारने का शराब पीकर नाटक करता था। सोमवार को उसने नाटक को हकीकत में बदल दिया।