Kanwar Yatra Route: कांवड़ा यात्रा के लिए रूट तय, कालिंदीकुंज से पलवल तक 24 जगहों पर पुलिस रहेगी तैनात
फरीदाबाद पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कांवड़ियों के लिए रूट निर्धारित किए गए हैं जहां पुलिस और सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। शिविर लगाने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है और डाक कांवड़ की ऊंचाई सीमित कर दी गई है। नगर निगम से रूट पर उचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार से सावन का महीना शुरू हो रहा है। जल्द कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। कांवड़ियों को लेकर पुलिस ने रूट तय कर दिया है। आगरा नहर किनारे सड़क पर कालिंदीकुंज से लेकर पलवल तक 24 प्वाइंट तैयार किए गए हैं।
जहां पर ट्रैफिक पुलिस और सड़क सुरक्षा संस्था के पदाधिकारी तैनात रहेंगे। वहीं दिल्ली से फरीदाबाद के रास्ते पलवल जाने वाले कांवड़ियों के लिए कालिंदीकुंज से पृथला विधानसभा तक जो रूट बनाया गया है। उसमें 16 कट मौजूद है।
इन कटों पर भी पुलिसकर्मी और सड़क सुरक्षा संस्था के सदस्य मौजूद रहेंगे। पूरे कांवड़ रूट पर 50 से अधिक राइडर की तैनाती की जाएगी। ताकि हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ को किसी भी तरह की परेशानी हो तो उसका तुरंत समाधान किया जा सके।
सड़क से 10 मीटर अंदर की तरफ लगाए जाएंगे शिविर
ट्रैफिक पुलिस की ओर से कांवड़ यात्रा को लेकर शिविर लगाने वाले लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की गई कि वह सड़क के करीब 10 मीटर अंदर की तरफ शिविर लगाए। ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बने।
इसके साथ ही शिविर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए जाए। वहीं शिविर में जो भी प्रसाद वितरण किया जाए। वह शिविर के भीतर ही किया जाए। कई बार सड़क के किनारे प्रसाद वितरण होने से आम वाहन चालकोंं के लिए भी परेशानी बन जाती है।
इसके लिए पूरे कांवड़ रूट पर जगह-जगह ईआरवी तैनात रहेगी। इस ईआरवी के भीतर गंगाजल भी मौजूद रहेगा। क्योंकि कई बार किसी वजह से कांवड़ खंडित हो जाती होती है। ऐसे में कांवड़ियों को तुरंत ही गंगाजल उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
नगर निगम को ट्रैफिक पुलिस की ओर से लिखा गया पत्र
ट्रैफिक पुलिस की ओर से नगर निगम को पत्र लिखकर कहा गया कि कांवड़ियों के रूट पर लाइट की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही गड्ढों में मलबा डलवाकर उसको भरा जाए।
वहीं पेड़ की टहनियों को छांंट दिया जाए। कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां काफी नीचे लटक रही है। इन टहनियों से टकराकर घायल होने का भी डर बना रहता है।
सात फीट से अधिक ऊंची नहीं डाक कांवड़
पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया कि डाक कांवड़ की ऊंचाई सात फिट से अधिक नहीं होगी। पिछले साल डाक कांवड़ लेने के लिए जा रहा एक कैंटर हाइटेंशन तार से टकरा गया था। जिसमें तीन कांवड़ियां बुरी तरह से झुलस गए थे। वहीं एक की मौत हो गई थी।
उस घटना से सबक लेते हुए पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है। इसको लेकर पुलिस की ओर से गांव में मुनादी करवाई जाएगी। क्योंकि डाक कांवड़ लेने के लिए अधिकतर लोग गांव से ही जाते हैं। वहीं किसी भी कांवड़ को अपने साथ लाठी और बेसबाल का डंडा ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
कांवड़ यात्रा का पूरा रूट तैयार कर लिया गया है। पुलिस की तैयारियां पूरी है। रूट पर 24 घंटे पुलिसकर्मी और आरएसओ के जवान तैनात रहेंगे।
जयबीर राठी, डीसीपी ट्रैफिक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।