Delhi News: फिजियोथेरेपिस्ट को एनडीआरएफ की तीन टीम यमुना में ढूंढती रही, नहीं लगा सुराग
बल्लभगढ़ में मोहना पुल से यमुना नदी में कूदे फिजियोथेरेपिस्ट इंद्रजीत की तलाश जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें चांदहट गांव तक खोज कर चुकी हैं पर अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इंद्रजीत अपने परिवार के साथ बाढ़ देखने आए थे और अचानक नदी में कूद गए। परिवार वाले उनकी कुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। मोहना पुल से यमुना में कूदने वाले फिजियोथेरेपिस्ट को पूरे दिन एनडीआरएफ की टीमें ढूंढती रही, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। टीमों ने चांदहट गांव तक उसे ढूंढा।
बामनीखेड़ा पलवल का रहने वाला इंद्रजीत फिजियोथेरेपिस्ट अपने परिवार के साथ मोहना पुल पर यमुना में बाढ़ को देखने के लिए आया था। उसके साथ कार में पत्नी रेखा और तीनों बेटी अंशिका, रश्मि और दृष्टि बैठी हुई थी। वह कार को पुल के ऊपर खड़ा करके अचानक यमुना में कूद गया।
इसके बारे में प्रशासन को सूचना दी गई। तभी यमुना में उसे थाना छांयसा प्रभारी रणधीर सिंह, मोहना के उपतहसीलदार ओमकार दत्त शर्मा व एनडीआरएफ दो और एसडीआरएफ की एक टीम में ढूंढने में जुटी हुई हैं।
थाना प्रभारी रणधीर सिंह का कहना है कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम पूरे दिन इंद्रजीत की तलाश करती रही। चांदहट तक ढूंढा, लेकिन कहीं पर भी नहीं मिला। यमुना का जलस्तर बहुत ज्यादा है। जाल डाल कर उसे ढूंढ रहे हैं। उधर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वाले इंद्रजीत के सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।