फरीदाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 15 दुकानदारों के कटे चालान
फरीदाबाद नगर निगम ने मार्केट नंबर एक में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। दुकानों के बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। शिकायतों के बाद निगम ने सख्ती दिखाते हुए चालान काटे जिससे कई दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया। एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

जागरण संवाददाता , फरीदाबाद। नगर निगम की टीम ने सोमवार को मार्केट नंबर एक में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया। इस दाैरान मार्केेट में जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सामान रखा हुआ था, उनका चालान किया गया। प्रत्येक दुकानदार पर 25 हजार रुपये जुर्माना किया गया।
चालान काटने की कार्रवाई नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा ने की। एसडीओ ने मार्केट में जब चालान काटना शुरू किया तो बहुत से दुकानदारों ने अपनी दुकानों के ओ से स्वयं ही सामान हटाना शुरू कर दिया था।
नगर निगम ने सबसे पहले एक-दो नंबर चौक से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इसके बाद गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के आसपास कार्रवाई की गई। निगमायुक्त कार्यालय में पिछले कई दिनों से यहां के अतिक्रमण की शिकायतें पहुंच रही थी।
नगर निगम इससे पहले भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करता रहा है। आमतौर पर कार्रवाई के दौरान मार्केट से अतिक्रमण ही हटाया जाता रहा है। चालान करके जुर्माना लगाने की इस सख्ती से अतिक्रमण करने वाले अब खुद ही अपना सामान दुकानों के आगे से हटाने लगे हैं। वैसे मार्केट में अतिक्रमण के कारण अक्सर लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। यहां के बहुत से दुकानदार ही अतिक्रमण को बढ़ावा देते हैं।
कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे सड़क पर ही सामान रख कर अतिक्रमण किया हुआ है। कई दुकानदारों ने जगह किराये पर दी हुई है, जहां रेहड़ी-पटरी लगती हैं। इसी अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने अभियान तेज किया है।
कई दुकानदारों ने अतिक्रमण का विरोध करने का प्रयास किया, मगर निगम की सख्ती के आगे उनकी नहीं चली। एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा ने कहा कि निगमायुक्त के आदेश पर आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। दुकानदारों को स्वयं ही जागरूक रहना चाहिए। अपनी दुकानों के आगे सड़कों पर सामान न रखें। अतिक्रमण होने से मार्केट में पैदल चलना निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।