पुलिसवाला बढ़ाकर मांग रहा था कार का इंश्योरेंस बिल, इनकार करने पर मैकेनिक को अपने बेटे से पिटवाया
फरीदाबाद में इंश्योरेंस क्लेम के लिए ज्यादा बिल मांगने पर पुलिसकर्मी के बेटे ने साथियों संग मैकेनिक को पीटा। पीड़ित जमील ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह नामक व्यक्ति 50 हजार का बिल मांग रहा था इनकार करने पर हमला किया गया। कोतवाली थाने में मामला दर्ज आरोपी फरार। जमील के हाथ में फ्रैक्चर और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। कार रिपयेरिंग कराने पर इश्योरेंस क्लेम के लिए अधिक बिल नहीं देने पर पुलिसकर्मी के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर मैकेनिक को बुरी तरह से पीटा।
मारपीट के दौरान मैकेनिक का हाथ भी फैक्चर हो गया। इसके साथ ही मैकेनिक के सिर में भी चोट आई है। पीड़ित की शिकायत पर एनआईटी दो नंबर चौकी में मामला दर्ज किया गया। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
जामिया नगर नई दिल्ली के नई बस्ती में रहने वाले जमील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह तिकोना पार्क में गाड़ियों की रिपेयरिंग का काम करते हैं। उनके पास करीब एक माह पहले दिल्ली पुलिस में कार्यरत धर्मेंद्र सिंह की गाड़ी ठीक होने के लिए आई।
गाड़ी को रिपेयर करके 13 अगस्त को उन्होंने वापस दे दिया। करीब दो दिन बाद फिर अपनी गाड़ी लेकर आए तो आवाज आने की बात कही। इसके बाद जमील ने फिर गाड़ी को रिपेयर करके दिया।
पीड़ित के अनुसार चार दिन पहले धर्मेंद्र अपनी पत्नी के साथ फिर दुकान पर आए और कहने लगे कि रिपेयरिंग का बिल दे दो। इस पर जमील ने कहा कि बिल उन्होंने इश्योरेंस कंपनी को दे दिया है। इसके साथ ही मैकेनिक ने 37 हजार रुपये के बिल की हार्ड काॅपी धर्मेंद्र को दे दी।
जिस पर धर्मेंद्र ने कहा कि उनको 50 हजार रुपये का बिल चाहिए। जिसको देने से जमील ने मना कर दिया। इस बात को लेकर धर्मेंद्र और जमील की काफी कहासनुी भी हुई।
धर्मेंद्र जमील को देख लेने की बात कहकर वहां से चला गया। शाम के समय जमील अपने भाई सद्दाम के साथ स्कूटी से दिल्ली जा रहा था। एनआईटी बस अड्डे पर पहुंचने पर बाइक पर सवार चार लोग आए और जमील की स्कूटी को रोक लिया।
इसके बाद एक हमलावार ने अपने अपने आप को पुलिसकर्मी का बेटा बताते हुए जमील को पीटना शुरू कर दिया। उसके बाकी साथियों ने भी जमीन को लोहे की राड और डंडों से पीटा।
जिससे पीड़ित के हाथ में फैक्चर आ गया। उसके शरीर और सिर में कई गंभीर चोंटें आई हैं। कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार आरोपित की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में बाढ़ से दो रेनीवेल और एक बूस्टिंग स्टेशन बंद, कई कॉलोनियों में पीने के पानी का संकट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।