फरीदाबाद की अनाज मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में शख्स की मौत, आसपास जुटी भारी भीड़
Ballabgarh Grain Market बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में एक 42 वर्षीय व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। पुलिस ने शव को पहचान के लिए अस्पताल भेजा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। स्थानीय अनाज मंडी में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पहचान के लिए बादशाह खान अस्पताल में भेजा है।
मौत के कारणों का पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत अत्याधिक गर्मी होने के कारण भी हुई है।
आदर्श नगर थाना पुलिस को अनाज मंडी के आढ़तियों ने सूचना दी कि मंडी के शेड में करीब 42 वर्ष का व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है।
इस सूचना पर पुलिस पहुंच गई और आसपास के लोगों से उसकी पहचान कराई, लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं की। पुलिस ने मृतक की जेबों की तलाशी भी ली, लेकिन उसकी जेब में भी पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।