Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: सोख्ता टैंक की सफाई में मजदूर की मौत, मकान मालिक पर लापरवाही का केस दर्ज

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 04:58 PM (IST)

    फरीदाबाद के सीकरी गांव में सोख्ता टैंक की सफाई करते समय एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने मकान मालिक मुकेश पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सेक्टर-58 थाने में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि मुकेश ने बिना सुरक्षा उपकरणों के मजदूरों को टैंक में उतारा जिससे जहरीली गैस के कारण एक मजदूर की जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सोख्ता टैंक की सफाई करते समय मौत, एक महीने बाद मामला दर्ज।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सीकरी गांव में सोख्ता टैंक की सफाई के दौरान एक सफाई कर्मी की 14 मई को मौत हो गई थी। अब उसकी पत्नी ने मकान मालिक के खिलाफ सेक्टर-58 थाने में मामला दर्ज कराया है।

    सेक्टर-58 थाने में होडल के रामलीला मैदान के पास रहने वाली अनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी करीब 12 साल पहले होडल निवासी आंनद के साथ हुई थी। उसके दो बेटी व एक बेटा है। पति आनंद मजदूरी करता था। पति अपनी बहन डोली के पास सीकरी में रहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पर रवि के साथ सोख्ता टैंक साफ करने वाले टैंकर पर काम करता था। 14 मई 2025 को सीकरी निवासी मुकेश उनके पति आनंद व रवि को अपने मकान के साेख्ता टैंक को साफ कराने के लिए घर से बुलाकर ले गया। पति आनंद व रवि ने टैंक को खाली कर दिया था। टैंक में नीचे गाद बच गई थी।

    बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के टैंक में उतार दिया

    मुकेश ने गाद साफ करने के लिए बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के टैंक में उतार दिया। सफाई के दौरान टैंक में बनी जहरली गैस से पति आंनद की मौत हो गई व रवि बड़ी मुश्किल से बाहर निकलकर बच पाया। मकान मालिक मुकेश ने बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के व लापरवाही से पति व रवि से यह काम कराया था। जिस कारण पति की मौत हो गई थी। उस समय वह पति की मौत के कारण सदमें में थी इसलिए शिकायत नहीं दे सकी। अब शिकायत देकर मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।