Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad crime: होटल के रिसेप्शन पर शोर मचाने का किया विरोध तो शख्स ने कनपटी पर मार दी बीयर की बोतल

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 04:31 PM (IST)

    फरीदाबाद के एक होटल में शोर मचाने का विरोध करने पर एक युवक पर हमला किया गया। पीड़ित सचिन दिल्ली से लौटने के बाद होटल में रुका था। रिसेप्शन पर शोर सुनक ...और पढ़ें

    Hero Image
    शोर मचाने का विरोध करने पर बीयर की बाेतल मारी।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। होटल के रिसेप्शन पर शोर करने का विरोध करने पर एक युवक के साथ मारपीट की गई। युवकों ने उनकी कनपटी पर बीयर की बोतल मार दी। जिससे वह लहूलुहान हो गया।

    झज्जर के बहादुरगढ़ के नया गांव के रहने वाले सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 जून को वह मीठापुर दिल्ली में रहने वाले अपने मामा के पास किसी काम से आया था। काम पूरा होने के बाद वह फरीदाबाद के सेक्टर-19 में आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां खड़े अनजान युवकों ने गाली देनी शुरू की

    यहां बालाजी होटल के रूम नंबर 203 लेकर रात को ठहर गया था। भोर में चार बजे अचानक होटल के रिसेप्शन पर तेज शोर हो रहा था। वह कमरे से बाहर आया और कहा कि शोर क्यों हो रहा है। इस पर वहां खड़े अनजान युवकों ने गाली देनी शुरू कर दी। उसका हाथ पकड़कर होटल से बाहर ले आए और मारपीट की।

    बीयर की बोतल कनपटी पर मर दी

    एक युवक ने अपने हाथ में ली हुई बीयर की बाेतल उनकी कनपटी पर मार दी। होटलकर्मी ने डायल 112 पर काल कर दी। पुलिस मौके पर आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होटल के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।