Faridabad Crime: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था शख्स, 1.22 लाख रुपये की ठगी; पुलिस ने दबोचा
फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। आरोपी ने एक व्यक्ति से 1.22 लाख रुपये की ठगी की थी। शिकायतकर्ता को एक लड़की ने वीडियो कॉल पर अश्लील बातें की और फिर उसे रिकॉर्ड कर लिया। बाद में एक पुलिस अधिकारी बनकर उसे धमकाया गया और पैसे मांगे गए। पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके 1.22 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित आसिफ खान को राजस्थान के जिला डींग से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पहले भी चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सुभाष नगर में रहने वाले परशुराम ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत देकर कहा था कि उनके पास 3 दिसंबर 2024 को रात करीब 10 बजे इंस्टाग्राम पर उनके पास एक रिक्वेस्ट आई। जिसको उन्होंने मंजूर भी कर लिया। इसके कुछ देर पर वीडियो काल आया। जिसमें दूसरी तरफ लड़की बात कर रही थी।
कुछ देर का वीडियो रिकॉर्ड कर ली
लड़की ने अश्लीलता शुरू कर दी। इस दौरान उसने कुछ देर का वीडियो रिकॉर्ड कर ली। फिर उसने शिकायतकर्ता से रुपये देने के लिए कहा। जब शिकायतकर्ता ने रुपये देने से मना कर दिया तो उनके पास एक पुलिस अधिकारी का फोन आया। उसने शिकायतकर्ता को धमकाते हुए मामला रफा दफा करने के लिए 1.22 लाख रुपये की मांग की।
डर से ठग के बताए गए खाते में रुपये दे दिए
शिकायतकर्ता ने बदनामी के डर से ठग के बताए गए खाते में रुपये दे दिए। इसके बाद भी आरोपित रुपये की मांग करते रहे। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ साइबर सेंट्रल थाने में शिकायत दी। पुलिस ने आरोपित आसिफ खान को राजस्थान के जिला डींग से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपित बारहवीं पास है। वह ठगों को खाते उपलब्ध करवाने का काम करता है। आरोपित को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।