Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागरिकों के लिए अच्छी लेकिन पर्यावरण के लिए बुरी खबर, करोड़ों की सड़क बनाने के लिए सरकार करेगी ये काम

    फरीदाबाद के कालिंदी कुंज मार्ग को फोरलेन बनाने की योजना है जिससे दिल्ली नोएडा और ग्रेटर नोएडा का सफर आसान हो जाएगा। 20 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 285 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित है। 1603 पेड़ों को हटाने की पहचान की गई है। इस सड़क के बनने से हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

    By Parveen Kaushik Edited By: Rajesh Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:48 PM (IST)
    Hero Image
    फरीदाबाद के कालिंदी कुंज मार्ग को फोरलेन बनाने की योजना है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। दक्षिणी दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा को सीधे और सुगम तरीके से जोड़ने वाले औद्योगिक नगर कालिंदी कुंज को फोरलेन बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया गया है। फिलहाल यह सड़क टू-लेन है, इसे फोरलेन बनाने की राह में आ रहे 1603 पेड़ों की पहचान कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सभी पेड़ों को हटाया जाएगा। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने यह प्रस्ताव अपने उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। इस सड़क पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का अधिकार है, इसलिए इसका निर्माण भी यही विभाग करेगा। लेकिन सड़क को फोरलेन बनाने के लिए बजट फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण देगा, इसलिए दोनों राज्यों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होना अभी बाकी है।

    यह एमओयू भी उत्तर प्रदेश सरकार के पास लंबित है। एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद सड़क को फोरलेन बनाने की दिशा में तेजी से काम आगे बढ़ेगा। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तीन साल पहले इस सड़क को फोरलेन बनाने की घोषणा की थी। सड़क के फोरलेन बनने के बाद फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा, नोएडा और दक्षिणी दिल्ली आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा।

    20 किलोमीटर फोर-लेन सड़क बनेगी

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे कालिंदी कुंज से पल्ला ब्रिज तक बना है। इसलिए यहाँ छह लेन की सड़क बनाई गई है। पल्ला ब्रिज से साहूपुरा तक 20 किलोमीटर लंबी सड़क को फोर-लेन बनाया जाएगा। इसके लिए 285 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

    साहूपुरा के पास यह सड़क नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे जाने वाले राजमार्ग से जुड़ेगी। इसलिए, सड़क के फोर-लेन बनने से हजारों वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में यह सड़क टू-लेन है। दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने वाले अधिकांश वाहन चालक इसी सड़क का उपयोग करते हैं।

    आगरा नहर के किनारे इस सड़क पर अंधेरा भी रहता है। इसलिए, इस सड़क को फोर-लेन बनाने की मांग की जा रही थी। यह सड़क 20 मीटर चौड़ी होगी। इस पर साइकिल ट्रैक और फुटपाथ भी बनाया जाएगा। पलवल में रहने वाले लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

    योजना को पूरा करने में हमारी ओर से कोई देरी नहीं हो रही है। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके उसे उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग को सौंपना होगा। हस्ताक्षर के बाद, प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। हमारे पास पर्याप्त बजट है। जैसे-जैसे योजना आगे बढ़ेगी, बजट जारी किया जाएगा।

    - के.एस. पठानिया, अधिशासी अभियंता, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण