मिलते-जुलते नाम के चलते पॉक्सो का आरोपी जमानत पर हुआ था रिहा, अब जेल के पांच कर्मचारी निलंबित
फरीदाबाद की नीमका जेल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। अदालत के जमानत आदेश पर गलत कैदी को रिहा करने के मामले में दो अधिकारियों समेत पांच कर्मचारी निलंबित कर दिए गए हैं। नितिश पांडे नामक एक कैदी ने दूसरे कैदी नितेश की जमानत का फायदा उठाकर खुद को रिहा करा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। जेल विभाग के निदेशक मोहम्मद अकिल ने कोर्ट के जमानती आदेश पर गलत बंदी को छोड़ने के मामले में नीमका जेल के दो अधिकारी सहित पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें सहायक अधीक्षक जेल मोहनलाल, उपाधीक्षक जेल प्रदीप त्यागी, हवलदार राजेंद्र और दो वार्डर संजीव व राजेश शामिल हैं।
जेल अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने स्तर पर जांच की। इसके बाद उन्होंने इन सभी की लापरवाही बताते हुए आला अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर इनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की।
अनुशंसा रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए महानिदेशक ने इन सभी को शुक्रवार को निलंबित कर दिया। जेल अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने निलंबन कार्रवाई की पुष्टि की है।
पूरे मामले में जेल उप अधीक्षक विक्रम सिंह की तरफ से थाना सदर थाना में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया गया। शिकायत में बताया कि सेक्टर-58 थाना में साल 2021 के पॉक्सो एक्ट के मामले में बंदी नितिश पांडे जेल में बंद था।
ओल्ड फरीदाबाद थाना के साल 2025 के झगड़े व अन्य धारा के मामले में आरोपित नितेश भी जेल में बंद था। दोनों के पिता का नाम रविंद्र है। 26 मई 2025 को नितेश की जमानत के आदेश कोर्ट से जेल प्रशासन को मिले।
लेकिन नितिश पांडे ने खुद को नितेश बताकर यह जमानत आदेश अपना बताया और जेल से रिहा होकर चला गया। आरोपित नितिश पांडे मूल निवासी कल्याणपुर थाना पालीगंज, पटना बिहार का है। वह राजीव कॉलोनी में कॉलोनी रामबाबू का मकान में किराये पर रहता है।
आरोप है कि उसने जानबूझ कर यह जानते हुए कि जमानत आदेश उसके नहीं है, खुद की रिहाई करा ली। इस मामले की जांच तिगांव के सहायक पुलिस आयुक्त अशोक वर्मा की देख-रेख में चल रही है।
टीमों का गठन किया जा चुका है। आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर टीम बिहार के लिए भी रवाना हो चुकी हैं। स्थानीय स्तर पर उसकी तलाश की जा रही है। अभी तक आरोपित का कोई सुराग नहीं लगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।