Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में साइकिल ट्रैक का काम अधूरा, अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 10:09 PM (IST)

    फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा गुडइयर रोड पर साइकिल ट्रैक का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। एक साल पहले शुरू हुए इस काम में 200 मीटर खुदाई भी की गई लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। अधिकारियों का कहना है कि उच्च अधिकारियों ने इसे ज़रूरी नहीं समझा जबकि लोगों का मानना है कि यह पैसे की बर्बादी है।

    Hero Image
    फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा गुडइयर रोड पर साइकिल ट्रैक का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ऐसा लग रहा है कि फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारी बिना सोचे-समझे काम कर रहे हैं। हो रहे काम पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि इन अधिकारियों पर निगरानी रखने वाला कोई नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए अधिकारी मनमानी करने लगे हैं। ताजा मामला दिल्ली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े गुडइयर रोड का है। यह रोड सेक्टर-7-4 की डिवाइडिंग रोड भी है। सेक्टर-7डी भी इसी रोड पर है। इस रोड का निर्माण प्राधिकरण ने कराया है। पानी निकासी के लिए दोनों तरफ नालियां बनाई गई हैं।

    एक साइकिल ट्रैक भी प्रस्तावित था। इसके लिए करीब 200 मीटर खुदाई की गई और कंक्रीट मिक्सचर से इसका बेस भी बनाया गया। लेकिन अब एक साल से काम बंद पड़ा है। अधूरे काम को लेकर सेक्टरवासी परेशान हैं। खोदी गई जगह दयनीय होने लगी है।

    बहुत व्यस्त रहती है सड़क

    यह रोड बहुत व्यस्त रहती है। क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र भी इसी रोड से जुड़ा है। यहां आने-जाने के लिए हजारों मजदूर साइकिल का इस्तेमाल करते हैं। सड़क पर उनका सफर सुरक्षित नहीं है।

    इसलिए साइकिल ट्रैक बनाना ज़रूरी था। इस मामले में जब प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता प्रवेश सोनी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि पहले यहाँ साइकिल ट्रैक बनाया जाना था, लेकिन जब उच्च अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया, तो इसे ज़रूरी नहीं समझा गया। इसलिए अब यहाँ ट्रैक नहीं बनाया जाएगा। बचा हुआ काम पूरा किया जा रहा है।

    शहर में साइकिल ट्रैक की भारी कमी है। यहाँ ट्रैक बनाया जा सकता था। अगर नहीं बनाना था, तो काम क्यों शुरू किया गया? इसमें खर्च किया गया पैसा सीधे तौर पर बर्बाद है। इस पैसे की वसूली किससे की जाएगी? इस मामले की गहन जाँच होनी चाहिए।

    - दिनेश चंद गोयल, सेक्टर-7डी

    अब जिस जगह पर साइकिल ट्रैक बनाया गया था, वह जगह वीरान होने लगी है। खुदाई के कारण यह जगह दयनीय हो गई है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी की ज़िम्मेदारी तय की जानी चाहिए। यह काम अधूरा क्यों छोड़ा गया? इस मामले की भी जाँच होनी चाहिए।

    -हरीश चंद खुटेला, सेक्टर-7डी