'एक सप्ताह में हटा लें निर्माण', अवैध कब्जों को हटाने के लिए HSVP ने दिया नोटिस; लोगों में मचा हड़कंप
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव के पास दौलत कॉलोनी में अवैध कब्जों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया है। एलिवेटेड रोड के निर्माण में बाधा बन रहे 25-26 अवैध निर्माणों को एक सप्ताह में हटाने का आदेश दिया गया है। ऐसा न करने पर एचएसवीपी द्वारा कार्रवाई की जाएगी जिससे कॉलोनी के निवासियों में हड़कंप मच गया है।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(एचएसवीपी) ने ऊंचा गांव के पास स्थित दौलत कालोनी में अवैध कब्जों को हटाने के लिए नोटिस दिए हैं। लोगों को एक सप्ताह कब्जों को हटाने का समय दिया है। उसके बाद विभाग अपनी कार्रवाई करेगा।
मोहना रोड पर सेक्टर-64 से लेकर राजमार्ग तक एलिवेटेड मार्ग बनाया जा रहा है। ऊंचा गांव के पास दौलत कालोनी में अवैध रूप से बने कुछ निर्माण रोड की रूट में आ रहे हैं। मौके पर रोड का निर्माण करने के लिए इन निर्माणों का तोड़ना जरूरी है।
पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी ने भी रोड के साथ आ रहे अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई की थी। अब एचएसवीपी ने भी निर्माणों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए हैं। मौके पर 25 से 26 निर्माणों को हटाने के लिए नोटिस दिए हैं।
नोटिस में लोगों को एक सप्ताह में अपने निर्माण हटाने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने पर एचएसवीपी की तरफ से कार्रवाई कर कब्जों व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। विभाग के नोटिस मिलने के बाद कालोनी के लोगों में हड़कंप मच गया है।
एचएसवीपी के एसडीओ सर्वे राजपाल का कहना है कि कब्जों को हटाने के नोटिस दिए गए हैं और एक सप्ताह का समय दिया है। यदि लोगों ने स्वयं कब्जों को नहीं हटाया तो फिर अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।