Bulldozer Action: फरीदाबाद में फिर गरजा बुलडोजर, HSVP ने फटाफट तोड़े अवैध निर्माण; देखते रह गए लोग
Faridabad Bulldozer Action फरीदाबाद के सेक्टर-16 मार्केट में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों को तोड़ा। दुकानदारों ने बिना अनुमति के लगभग 19 स्थायी निर्माण कर लिए थे जिसके कारण यह कार्रवाई हुई। एसडीओ राजपाल ने बताया कि दुकानदारों को केवल स्टील के स्ट्रक्चर की अनुमति थी। विरोध करने पर दुकानदारों को नियमों का हवाला देकर शांत किया गया और दोबारा निर्माण न करने की चेतावनी दी गई।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। Faridabad Bulldozer Action: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के तोड़फोड़ दस्ते ने सेक्टर-16 की मार्केट में अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। करीब 19 निर्माण बिना अनुमति के मार्केट में बन गए थे।
प्राधिकरण के सर्वे एसडीओ राजपाल ने बताया कि सेक्टर-16 की मार्केट में दुकानदारों को स्टील के स्ट्रक्चर डालकर अपना सामान इसके नीचे रखने की अनुमति दी गई थी। लेकिन लोगों ने लेंटर डाल दिया था।
एक तरह से दुकानदारों ने यह स्थायी अवैध निर्माण कर लिया था। मंगलवार को दस्ता मौके पर पहुंचा और सभी लेंटर को तोड़ दिया गया।
दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध किया लेकिन एसडीओ ने उन्हें नियम बताकर शांत कर दिया। दस्ते के साथ पुलिसबल मौजूद रहा। एसडीओ ने चेतावनी दी कि दोबारा इस तरह के निर्माण नहीं होने चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।