Traffic Challan: सीएम फ्लाइंग टीम ने दो बसों को पकड़ा, फिर चालान काट हाथ में थमाई रसीद
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने बल्लभगढ़ बस अड्डे पर आरटीए कर्मचारियों के साथ मिलकर फरीदाबाद और पलवल रूट पर बिना परमिट चल रही दो बसों को पकड़ा। इन बसों पर जुर्माना लगाया गया। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि प्राइवेट बसें अवैध रूप से यात्रियों को ले जा रही हैं जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान बस अड्डे के सामने दो बसें सवारियों को बैठाते हुए पाई गईं।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) ने बल्लभगढ़ बस अड्डे से फरीदाबाद व पलवल बिना परमिट के चलने वाली दो बसों को आरटीए कर्मचारियों के साथ मिल कर पकड़ा। इन बसों में से एक का 20 हजार और दूसरी का 21 हजार रुपये का चालान किया। अब तक सीएम फ्लाइंग आरटीए के कर्मचारियों के साथ मिल कर बिना परमिटों के चलने वाली 19 बसों का निरीक्षण कर चालान कर चुकी हैं।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली की फरीदाबाद से पलवल, मथुरा, आगरा की तरफ जाने वाले बिना परमिट की प्राइवेट बस अवैध रूप से सवारी बैठा कर ले जा रही हैं। यदि छापा मारा जाए तो इनको पकड़ा जा सकता है। सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग ने आरटीए के कर्मचारियों को साथ लेकर मौके पर जाकर छापा मारा।
इस दौरान दो बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस अड्डा के सामने खड़ी हुई थी। बसाें के कंडक्टर और चालक सवारियों को बैठाने के लिए आवाज लगा रहे थे। तभी सीएम फ्लाइंग ने कंडक्टर और चालक को दबोच लिया। इस के बाद दोनों बसों के चालान कर दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।