आपसी झगड़े के बाद दो साल से अलग रह रही पत्नी की सता रही थी याद, चार लोगों से कराया अगवा
फरीदाबाद में एक पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी का अपहरण कर लिया। महिला के साथ मौजूद युवक को भी पीटा गया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था लेकिन अब अलग रह रहे थे। पुलिस अपहरणकर्ता पति की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। आपसी विवाद के बाद अलग रह रहे पति ने शुक्रवार रात को अपनी पत्नी को ही अगवा कर लिया। इसके साथ ही आरोपितों ने महिला के साथ जा रहे युवक को भी बुरी तरीके से पीटा। महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत चार अन्य लोगों पर मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। वहीं महिला की तलाश में क्राइम ब्रांच की तीन टीम लगी हुई है।
सुभाष कालोनी में रहने वाले शैलेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी मनीषा सेक्टर 16 स्थित एक निजी बैंक में नौकरी करती है। शुक्रवार रात को वह ड्यूटी खत्म करके स्कूटी से अपने एक सहयोगी हरीश के साथ घर वापस लौट रही थी, तभी बाटा मेट्रो स्टेशन हनुमान मंदिर के ठीक सामने कार में सवार चार लोगों ने स्कूटी को रोक लिया और बेटी के साथ मार पिटाई करके उसको अगवा करके ले गए।
बदमाशों ने हरीश की पिटाई कर उसे घायल कर दिया
शिकायतकर्ता ने बताया कि कार सवार बदमाशों ने जब बेटी का अपहरण किया तो उसने फोन करके बताया कि उसे होडल के भुलवाना गांव निवासी लखन ने पिस्टल दिखाकर अगवा कर लिया है। उसके सहकर्मी हरीश ने उसे बचाने का प्रयास किया बदमाशों ने हरीश की पिटाई कर उसे घायल कर दिया है। सूचना पर सेंट्रल थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज किया है।
दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया
सेंट्रल थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी कि मनीषा और लखन की आर्य समाज मंदिर गाजियाबाद में करीब डेढ़ दो साल पहले शादी हो चुकी है। दोनों ने लव मैरिज कर रखी है। अब दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों अलग अलग रहने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जिस नंबर से फोन आया था, उस लोकेशन के आधार पर तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।