फरीदाबाद के अस्पताल में व्यापार मंडल प्रधान पर हमला, अपहरण की कोशिश
ग्रेटर फरीदाबाद में व्यापार मंडल के प्रधान और उनके बेटे पर अस्पताल में हमला हुआ जिसमें प्रधान का भतीजा घायल हो गया। आरोप है कि हमलावर अपहरण का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह विवाद दूध के कारोबार को लेकर था जिसमें आरोपियों ने अस्पताल में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद व्यापार मंडल के प्रधान और उनके बेटे पर कुछ लोगों ने अस्पताल में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें प्रधान का भतीजा भी बुरी तरह घायल हो गया। आरोपियों ने पीड़ित की दो गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
आरोप है कि हमला करने वाले लोग प्रधान के बेटे का अपहरण भी करना चाहते थे। लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरोपी दूध का कारोबारी है। वह खेड़ी पुल के पास प्रधान की दुकान के पड़ोस में रहता है। बताया जा रहा है कि आरोपी कारोबारी के प्लॉट पर भैंस बांधता था। इसी बात को लेकर तनाव था।
सेक्टर-16 में रहने वाले शीतल जैन ने बताया कि खेड़ी पुल के पास उनकी पेंट की दुकान है। वह ग्रेटर फरीदाबाद स्थित व्यापार मंडल के प्रधान भी हैं।
पलवल के बावनीखेड़ा में रहने वाली उनकी बहन गीता देवी के कूल्हे का ऑपरेशन होना था। करीब चार दिन पहले उन्हें खेड़ी पुल स्थित राघव अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस दौरान उनके भतीजे तनुज और अरुण भी फरीदाबाद आए थे। दोनों अपनी मां के साथ अस्पताल में थे। शुक्रवार रात 11 बजे वह अपनी बहन को पैसे देने अस्पताल गए थे।
इस दौरान उन्होंने अपनी कार बाहर खड़ी कर दी। करीब 20 मिनट बाद 10 लोग अस्पताल में घुस आए और शीतल जैन व उनके बेटे रक्षक पर हमला कर दिया।
आरोपियों ने शीतल व उनके बेटे को बुरी तरह पीटा। बीच-बचाव करने आए भतीजे तनुज व अरुण के सिर भी फोड़ दिए। अस्पताल में मारपीट देख मरीज भी पूरी तरह से दहशत में आ गए। कारोबारी का आरोप है कि बदमाश उनके बेटे का अपहरण करना चाहते थे।
उन्होंने गला दबाकर उनके बेटे की हत्या करने की भी कोशिश की। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बुलाया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए।
आरोपियों ने कारोबारी की कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही शीतल जैन व उनके बेटे के गले से सोने की चेन भी खींचकर ले गए।
अस्पताल के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। खेड़ीपुल थाना प्रभारी नरेश ने बताया कि मारपीट के आरोप में अभिषेक, अंशुल, गोलू, मुकेश, धर्मेंद्र, सुमन व चार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जाँच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।