Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में मौसम में बदलाव का पड़ रहा स्वास्थ्य पर जबरदस्त असर, अस्पतालों में वायरल बुखार और त्वचा के मरीज बढ़े

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:53 AM (IST)

    फरीदाबाद में गर्मी बढ़ने से वायरल बुखार और त्वचा रोगों का प्रकोप बढ़ गया है खासकर बच्चों में। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। डेंगू के संदिग्ध मामले भी सामने आ रहे हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने फागिंग अभियान तेज कर दिया है। डॉक्टरों ने बच्चों को धूप से बचाने और तरल पदार्थ देने की सलाह दी है।

    Hero Image
    मौसम में बदलाव का पड़ रहा स्वास्थ्य पर जबरदस्त असर।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मौसम में बदलाव का स्वास्थ्य पर जबरदस्त असर पड़ रहा है। अब तेज गर्मी पड़ रही है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री है। ऐसे में वायरल बुखार के प्रकोप के साथ डायरिया, गला व त्वचा रोग से लोग परेशान हैं। पीड़ितों में बच्चों की संख्या अधिक है। सरकारी व निजी अस्पतालों में पिछले दिनों की अपेक्षा अधिक संख्या में मरीज आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी की बात करें तो यहां ओपीडी में प्रतिदिन 200 से अधिक बच्चे इलाज को आ रहे हैं। मंगलवार को जो लोग नागरिक अस्पताल आए थे, वह गर्मी से परेशान थे। दवा वितरण कक्ष के बाहर भी हाल खराब था। यहां पंखे न होने के कारण लोग पंजीकरण कार्ड हिला कर थोड़ी सी हवा लेने का प्रयास करते नजर आए।

    डेंगू के भी संदिग्ध 14 मामले आए

    जिले में सामान्य बुखार के साथ ही डेंगू संदिग्ध मामले भी आ रहे हैं। जिले में एक दिन में ही 14 डेंगू संदिग्ध मामले आए हैं। इनमें से आठ पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चियां हैं। विभाग के रिकार्ड के अनुसार अब तक डेंगू के 16 और मलेरिया के 13 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं कि खानपान के मामले में सावधानी बरत कर बचाव किया जा सकता है।

    संवेदनशील क्षेत्रों में फागिंग अभियान तेज

    स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मामले में संवेदनशील क्षेत्रों में फागिंग अभियान तेज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर निगम को संवेदनशील क्षेत्रों की सूची उपलब्ध कराई जाती है। इसके बाद नगर निगम के कर्मचारी इन क्षेत्रों में जाकर फागिंग करते हैं।

    मैं अपने बेटे रोशन को बुखार होने पर नागरिक अस्पताल लाई थी। पहले डाक्टर से मिलने में और फिर दवा लेने में पूरे दो घंटे लग गए। - सरिता

    बेटे युवांश को त्वचा एलर्जी होने पर अस्पताल लाया था। दो-तीन दिन से एलर्जी से बेटा परेशान है। - विरेंद्र सिंह

    कई दिनों से बुखार से परेशान हूं। अस्पताल आई तो यहां दवा लेने को धूप में ही लाइन में देर तक खड़े रहना पड़ा। अस्पताल की ओपीडी में पंखे भी नहीं चल रहे थे। - शांति

    इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जयंत आहूजा ने इस मौसम में कुछ खास बातों पर ध्यान देने की अपील की है।

    महत्वपूर्ण जानकारी 

    -इन दिनों नारियल पानी पीना बहुत ही उपयोगी है।

    -बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पानी, नींबू पानी और तरल पदार्थ पिलाएं ताकि शरीर में पानी की कमी न हो।

    -मच्छरों से बचाव के लिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें और बच्चों को मच्छरदानी का इस्तेमाल कराएं।

    -किसी भी प्रकार का बुखार या संक्रमण होने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।

    मौसम में अचानक बदलाव के चलते कई बच्चे बुखार, खांसी, सर्दी-जुकाम, डायरिया और मलेरिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बढ़ती गर्मी बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देती है। इससे उन्हें वायरल इंफेक्शन और मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां जल्दी घेर लेती हैं। इस समय बच्चों को धूप में खेलने या बाहर निकलने से बचाना चाहिए। -डॉ. प्रभात, वरिष्ठ बाल रोग विभाग, एकार्ड अस्पताल

    इस मौसम में बच्चों की सेहत को लेकर अभिभावक खास ध्यान दें। अगर कभी कोई तकलीफ हो तो अपनी मर्जी से दवा न लें। विशेषज्ञ चिकित्सक से ही इलाज कराएं। वैसे हमारे पास अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं। मरीजाें का बेहतर इलाज किया जा रहा है। - डॉ. विकास गोयल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, जिला नागरिक अस्पताल