हरियाणा में बनेगी प्रदेश की पहली ई-लाइब्रेरी, सभी आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस
फरीदाबाद वासियों के लिए खुशखबरी! नए साल में प्रदेश की पहली ई-लाइब्रेरी सेक्टर-12 के टाउन पार्क में खुलने जा रही है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने भवन बनाया पर ई-लाइब्रेरी का काम HSIIDC करेगा जिसमें करीब 2 करोड़ का खर्च आएगा। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह लाइब्रेरी युवाओं के ज्ञानवर्धन में सहायक होगी। इसमें अटल जी की प्रतिमा भी होगी।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नए साल पर शहरवासियों को प्रदेश की पहली ई लाइब्रेरी मिल जाएगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में लाइब्रेरी का भवन तो बना दिया गया है लेकिन अंदर ई लाइब्रेरी का काम शुरू नहीं किया जा सका था।
अब यह काम एचएसआईआईडीसी करेगा। इस काम में करीब दो करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना का टेंडर जारी किया जा चुका है और यह प्रक्रिया जल्द पूरी होने का दावा किया जा रहा है। दिसंबर तक लाइब्रेरी का काम पूरा होने की बात कही जा रही है।
बृहस्पतिवार को एचएसआईआईडीसी एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के संग जिला उपायुक्त ने निर्माण कार्य की समीक्षा में यह जानकारी सामने आई। जिला उपायुक्त ने बताया कि यह प्रदेश की पहली ऐसी ई लाइब्रेरी होगी जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी और इसका लाभ पुस्तक प्रेमियों को मिलेगा, युवा वर्ग अपने ज्ञान में बढ़ोतरी कर सकेंगे।
लाइब्रेरी में एयर कंडीशन, हाई स्पीड इंटरनेट, फायर फाइटिंग सिस्टम, फर्नीचर से युक्त विस्तृत बैठक क्षेत्र जैसी सुविधाएं होंगी। समीक्षा बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता मनोज सैनी, एचएसआईआईडीसी के वरिष्ठ प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार उपस्थित थे।
2018 में शुरू हुआ था शिलान्यास
पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में टाउन पार्क में लाइब्रेरी का निर्माण कार्य का शिलान्यास 25 दिसंबर 2018 को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया था। उस समय एक साल में लाइब्रेरी का निर्माण पूरा करने की बात कही गई थी।
शिलान्यास के लगभग 10 महीने बाद लाइब्रेरी का निर्माण के लिए जगह साफ हो गई है। इसके बाद काम शुरू किया गया। काम पूरा करने में देरी हुई। अब इमारत को बने हुए सालभर से अधिक समय हो गया है लेकिन अंदर ई लाइब्रेरी नहीं बनाई जा सकी है।
लाइब्रेरी में अटल बिहारी वायपेयी से जुडी चीजों को रखा जाएगा। इनमें अटल बिहारी वाजपेयी का एक छोटा स्टेचू भी बनाया जाना प्रस्तावित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।