Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब गरीबों को मुफ्त में नहीं मिलेंगे प्लॉट, हरियाणा सरकार ने योजना में किया बदलाव; अब देनी होगी किस्त

    महात्मा गांधी ग्राम बस्ती योजना के तहत अब गांवों में गरीबों को मुफ्त प्लॉट नहीं मिलेंगे। हरियाणा हाउसिंग विभाग को किश्तों में भुगतान करना होगा। 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले आवेदन कर सकते हैं। विभाग पंचायत की भूमि पर सड़क और सीवर लाइन जैसी सुविधाएँ देगा। फरीदाबाद के 21 गांवों में यह योजना शुरू की गई है जिसके तहत आवेदनों को विभिन्न स्तरों पर मंजूरी दी जाएगी।

    By Subhash Dagar Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 11 Jun 2025 09:18 PM (IST)
    Hero Image
    अब आर्थिक रूप से पिछड़ों को भी किस्तों में करना होगा प्लाट का भुगतान। फाइल फोटो

    सुभाष डागर, बल्लभगढ़। महात्मा गांधी ग्राम बस्ती योजना के तहत अब गांवों में आर्थिक रूप से पिछड़े ग्रामीणों को भी 100-100 गज के प्लॉट मुफ्त में नहीं मिलेंगे। जिन लोगों को प्लॉट दिए जाएंगे, उन्हें हरियाणा हाउसिंग विभाग को छोटी-छोटी किस्तों में भुगतान करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लॉटों के लिए गांवों में ग्रामीणों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। योजना के तहत जिले के 21 गांवों में प्लॉट दिए जाने की योजना को स्वीकृति मिल चुकी है। सरकार ने गांवों में दो बार 100-100 के प्लॉट मुफ्त में दिए हैं। पहली बार सरकार ने 1979 में दिए थे।

    तब उन लोगों को प्लॉट दिए थे, जिनके पास मकान बनाने के लिए अपनी भूमि नहीं थी। तब पंचायत की भूमि से पंचायत ने मुफ्त में प्लॉट दिए थे। इसी तरह से 2009 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आर्थिक रूप से पिछड़ों, पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग के लिए महात्मा गांधी ग्राम बस्ती योजना की शुरुआत की।

    योजना के तहत 100-100 गज के प्लॉट पंचायत की भूमि से मुफ्त में दिए गए। अब सरकार महात्मा गांधी ग्राम बस्ती योजना का दूसरे चरण में विस्तार करने जा रही है। इसके तहत सरकार ने गांवों में ग्रामीणों को प्लॉट देने के लिए आवेदन मांगे थे। ग्रामीणों ने प्लॉट के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किए हैं।

    इस बार योजना में थोड़ा सा परिवर्तन किया गया है। अब प्लॉट के लिए वह लोग ही आवेदन कर सकते हैं जिनकी आय वार्षिक 1.80 लाख रुपये से कम है। इस बार प्लॉट पंचायत नहीं देगी। प्लॉट हरियाणा हाउसिंग विभाग देगा।

    विभाग ने गांवों में पंचायत की भूमि को गांव के सर्कल रेट के अनुसार पहले खरीदा है। विभाग पहले यहां पर सड़क, सीवर लाइन और पीने के पानी की पाइप लाइन डाल कर साइट तैयार करेगा। फिर यहां पर 100-100 गज के प्लॉट देगा। लाभार्थी को प्लॉट की कीमत किस्तों में विभाग को चुकानी होगी।

    योजना को इन गांवों में मिली है स्वीकृति

    फरीदाबाद खंड में: फतेहपुर तगा, टिकरी खेड़ा, धौज, खोरी जमालपुर, पाखल, पटवा, सरूरपुर, सिरोही, ताजुपुर गांव शामिल हैं

    तिगांव खंड: इमामुद्दीनपुर एक मात्र गांव है।

    बल्लभगढ़ खंड के: अहमदपुर, छांयसा, हीरापुर, नरियाला, प्रहलादपुर माजरा डीग, दयालपुर, पियाला, सागरपुर, शाहपुर कलां, सिकरौना, गढ़खेड़ा शामिल हैं।

    योजना के तहत जिन ग्रामीणों ने प्लॉट लेने के लिए आवेदन किए हैं, पहले उन्हें ग्राम स्तर पर समिति मंजूर करेगी। इसके बाद खंड स्तर और अंतिम बार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में समिति आवेदन को मंजूरी देगी। किस गांव में कितने ग्रामीणों ने आवेदन जमा किए हैं, यह सब आनलाइन है। जल्दी ही लाभार्थियों को प्लॉट दे दिए जाएंगे।

    प्रदीप कुमार, जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी फरीदाबाद