PM Fasal Bima Yojana: किसान खरीफ फसलों की करा सकते हैं बीमा, ये है प्रीमियम जमा करने की अंतिम तारीख
फरीदाबाद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसल नुकसान पर मुआवजा मिलेगा। सरकार ने जिले में 5000 किसानों को 36.50 लाख रुपये का मुआवजा दिया है। किसान खरीफ फसलों का बीमा करा सकते हैं जिसके लिए 24 जुलाई तक प्रीमियम जमा किया जा सकता है। कपास धान मक्का और मूंग की फसलों के लिए प्रीमियम दरें तय की गई हैं।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। सरकार ने किसानों की फसल में प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए 2016 से जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है।
इस योजना के तहत अब तक जिले में पांच हजार किसानों को 36.50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। अब किसान अपनी खरीफ की फसलों का योजना के तहत प्रीमियम जमा कराकर नुकसान का मुआवजा ले सकते हैं।
खरीफ के तहत जिले में 11 हजार 555 हेक्टेयर धान, 1100 हेक्टेयर दलहन-तिलहन, 1000 हेक्टेयर बाजरा, 800 हेक्टेयर मक्का, 9्र00 हेक्टेयर कपास की फसल लगाने का लक्ष्य तय किया है।
योजना के तहत जिले में कपास, धान, मक्का, बाजरा, मूंग का बीमा करने की घोषणा सरकार ने की है। योजना के तहत कपास का 2070 रुपये प्रति एकड़, धान-809 रुपये, मूंग-363 रुपये, मक्का का 435 रुपये प्रति एकड़ प्रीमियम देना तय किया है।
किसान फसल में वर्षा से होने वाले जलभराव को छोड़ कर प्राकृतिक बिजली गिरने व सूखा पड़ने पर घटना के 72 घंटे के अंदर जिला सांख्यिकी अधिकारी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक कार्यालय को पोर्टल पर अपलोड़ करके सूचना देनी होगी।
किसान अपनी फसलों का 24 जुलाई तक बैंक या सीएससी सेंटर पर प्रीमियम जमा करके प्रधानमंत्री फसल बीमा करा सकते हैं। जो किसान फसली ऋण लेते हैं, उनके खाते से प्रीमियम की सीधा किस्त कट जाएगी। जो किसान बिना बैंक के सीधा बीमा कराना चाहते हैं वह सीएससी सेंटर पर जाकर प्रीमियम जमा करा सकते हैं।
डॉ. अनिल सहारावत, जिला उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फरीदाबाद
यह भी पढ़ें- बिचौलियों से किसानों को मिलेगी छुट्टी, फसलों का मिलेगा अच्छा दाम; एक एप कैसे आसान बनाएगा काम?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।