Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में बढ़ जाएंगे जमीन के सर्किल रेट? किसानों ने कर कर दी बड़ी मांग

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 01:58 PM (IST)

    बल्लभगढ़ के मोहना में 15 गांवों के किसानों ने भूमि के सर्किल रेट को बाजार दर के अनुसार 4.50 करोड़ रुपये प्रति एकड़ करने की मांग की है। किसानों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और कहा कि पहले भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने 22 अगस्त तक रेट बढ़ाने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    भूमि का सर्कल रेट बढ़ाने की मांग, किसानों ने दिया ज्ञापन। जागरण

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। मोहना व आसपास के गांवों की भूमि का सर्किल रेट बढ़ा कर मार्केट रेट के अनुसार 4.50 करोड़ रुपये प्रति एकड़ किया जाए। इस मांग को लेकर 15 गांवों के किसानों ने एकत्रित होकर मोहना उपतहसील में जाकर नायब तहसीलदार ओमकारदत्त शर्मा को ज्ञापन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ग्रामीणों ने कहा है कि उन्होंने भूमि का सर्किल रेट बढ़ाने से पहले मोहना के नायब तहसीलदार और एसडीएम बल्लभगढ़ के साथ बैठक करके चर्चा की थी। इसके बाद भी भूमि का सर्किल रेट मार्केट रेट को ध्यान रखते हुए नहीं बढ़ाया गया।

    तीन अगस्त को पंचायत करके किसानों ने प्रशासन को सर्किल रेट बढ़ाने पर विचार करने के लिए कहा था। प्रशासन ने उनकी पंचायत के फैसले पर कोई ध्यान नहीं दिया। पंचायत के फैसले के अनुसार ही यह ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया है।

    किसान नेता डीके शर्मा ने कहा कि सरकार अगले 15 दिनों के अंदर 22 अगस्त तक मोहना व आसपास के 15 गांवों की भूमि के सर्किल रेट को दोबारा से बढाया जाए। यदि प्रशासन ने रेट दोबारा से नहीं बढ़ाए तो फिर वह अगला कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।

    ईश्वर नंबरदार, पूर्व सरपंच किशन, मास्टर गिर्राज का कहना है कि जब उनके गांव में 4.80 करोड़ की रजिस्टरी हो चुकी है तो फिर सर्किल रेट तय करने में क्या परेशानी है।