फरीदाबाद में बढ़ जाएंगे जमीन के सर्किल रेट? किसानों ने कर कर दी बड़ी मांग
बल्लभगढ़ के मोहना में 15 गांवों के किसानों ने भूमि के सर्किल रेट को बाजार दर के अनुसार 4.50 करोड़ रुपये प्रति एकड़ करने की मांग की है। किसानों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और कहा कि पहले भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने 22 अगस्त तक रेट बढ़ाने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। मोहना व आसपास के गांवों की भूमि का सर्किल रेट बढ़ा कर मार्केट रेट के अनुसार 4.50 करोड़ रुपये प्रति एकड़ किया जाए। इस मांग को लेकर 15 गांवों के किसानों ने एकत्रित होकर मोहना उपतहसील में जाकर नायब तहसीलदार ओमकारदत्त शर्मा को ज्ञापन दिया।
इन ग्रामीणों ने कहा है कि उन्होंने भूमि का सर्किल रेट बढ़ाने से पहले मोहना के नायब तहसीलदार और एसडीएम बल्लभगढ़ के साथ बैठक करके चर्चा की थी। इसके बाद भी भूमि का सर्किल रेट मार्केट रेट को ध्यान रखते हुए नहीं बढ़ाया गया।
तीन अगस्त को पंचायत करके किसानों ने प्रशासन को सर्किल रेट बढ़ाने पर विचार करने के लिए कहा था। प्रशासन ने उनकी पंचायत के फैसले पर कोई ध्यान नहीं दिया। पंचायत के फैसले के अनुसार ही यह ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया है।
किसान नेता डीके शर्मा ने कहा कि सरकार अगले 15 दिनों के अंदर 22 अगस्त तक मोहना व आसपास के 15 गांवों की भूमि के सर्किल रेट को दोबारा से बढाया जाए। यदि प्रशासन ने रेट दोबारा से नहीं बढ़ाए तो फिर वह अगला कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।
ईश्वर नंबरदार, पूर्व सरपंच किशन, मास्टर गिर्राज का कहना है कि जब उनके गांव में 4.80 करोड़ की रजिस्टरी हो चुकी है तो फिर सर्किल रेट तय करने में क्या परेशानी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।