Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Crime: पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर चलाई गोली, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 04:03 PM (IST)

    बल्लभगढ़ में पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद में गोलियां चली। कर्मजीत यादव ने पुलिस को बताया कि उनके ताऊ के बेटों ने उनके पिता के व्यवसायिक ...और पढ़ें

    Hero Image
    पारिवारिक संपत्ति बंटवारे को लेकर चलाई गोली, तीन के खिलाफ मामला दर्ज।

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। पारिवारिक संपत्ति बंटवारे के विवाद में गोलियां चल गई। गनीमत यह रही कि किसी को भी गोली नहीं लगी, पर भय व्याप्त है। सेक्टर-दो के रहने वाले कर्मजीत यादव ने थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके और ताऊ के बेटों के पारिवारिक संपत्ति बंटवारे को लेकर तहसीलदार की कोर्ट में हिस्सा तकसीम का मामला विचाराधीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मजीत यादव का कहना है कि उनके पिता राव पूरन का नवलू कालोनी में व्यवसायिक भवन है। इस भवन की देख-रेख वह करते हैं। उनके ताऊ हृदयराम के बेटा-पोते विक्की, अमित, विनय उर्फ बिट्टू निवासी अहीरवाड़ा ने सोमवार को आधी रात के बाद उनके पिता के व्यवसायिक भवन पर जाकर यहां किराये पर रहने वाले राहुल के कामगार देवेंद्र के साथ मारपीट की और विक्की ने गोली चलाई।

    लोगों ने उनके पिता राव पूरन के नाम से गालियां दी

    इतना नहीं इन लोगों ने कार से उतर गोलियों के खोल भी ढूंढे। कर्मजीत यादव का आरोप है कि इन लोगों ने उनके पिता राव पूरन के नाम से गालियां दी। यह लोग कीमती संपत्तियों को अपने हिस्से का दावा करते हुए जबरदस्ती हिस्सा लेना चाहते हैं। इसलिए इन लोगों ने उनके पिता और रिश्तेदारों को भयभीत करने के लिए गोलियां चलाई हैं।

    इन लोगों से उन्हें व उनके परिवार को जान-माल का खतरा पैदा हो गया है। हमलावरों से उनकी सुरक्षा की जाए। विक्की व अमित के खिलाफ गुरुग्राम में जानलेवा हमला करने के आरोप में पहले भी मामला दर्ज है। पुलिस ने कर्मजीत यादव की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।