Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले सभी पांचों का हुआ अंतिम संस्कार, मृतक के भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 07:30 PM (IST)

    फरीदाबाद के अज्जी कॉलोनी में एक दुखद घटना घटी जहां मनोज महतो ने अपने चार बेटों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने शवों का पोस्टमार्ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    बादशाह खान नागरिक अस्पताल में शवगृह के बाहर खड़े मृतक के स्वजन। सौ. जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले अज्जी कालोनी के पांच सदस्यों का जीआरपी ने स्वजन के सामने बादशाह खान नागरिक अस्पताल के शवगृह में सभी का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकान मालिक और कालोनी के लोग भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मंगलवार को अज्जी कॉलोनी मनोज महतो ने अपने चार बेटों के साथ अनाजमंडी बल्लभगढ़ के पास रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे दिल्ली की ओर जा रही गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

    वह मूलरूप से बिहार के लखी सराय का रहने वाला था और यहां बच्चों के साथ किराए पर रहता था। वह बेलदारी करके परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार को वह बच्चों को पार्क में घुमाने के बहाने ले गया था और वहां पर अपने बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

    जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मृतक के स्वजन बृहस्पतिवार को फरीदाबाद पहुंची।, उनकी मौजूदगी में देर शाम तक पोस्टमार्टम कराया गया। उन्होंने बताया कि मृतक मनोज महतो और उनके चारों बेटों का अंतिम संस्कार जीआरपी ने कराया है।

    मृतक के भाई सूरज और सास शोभा देवी समेत अन्य लोग पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे थे। डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि मृतक के भाई सूरज के मुताबिक उनकी भाभी प्रीती चाल चलन और सही चरित्र वाली है। मृतक भाई सनकी और सक्की स्वभाव का था। स्वजन की ओर से जीआरपी को किसी भी तरह की शिकायत नहीं दी है।