फरीदाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, दबोचे गए आरोपी पुलिस रिमांड पर खोलेंगे बड़े राज
फरीदाबाद पुलिस ने नोएडा स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है जो क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करते थे। शिकायतकर्ता को वार्षिक शुल्क हटाने के बहाने ऐप डाउनलोड करवाकर ₹34976 की ठगी की गई। पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली से पकड़ा है। एक अन्य मामले में फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर के नाम पर ठगी करने वाले खाताधारक को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में नोएडा स्थित फर्जी काल सेंटर में काम करने वाले दो आरोपितों को साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस सेंटर में क्रेडिट कार्ड प्वाईंट्स रिडिम, लिमिट बढ़वाने व वार्षिक चार्ज कम करने का लालच देकर ठगी की जाती थी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिलपत निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी अपनी शिकायत में बताया था कि 18 अगस्त को उसके पास एक काल आया, जिसने अपने आपको स्टेट बैंक आफ इंडिया का कर्मचारी बताया।
बताया गया कि क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले वार्षिक चार्ज को हटाने के लिये एक वेबसाइट से एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा और एप पर शिकायतकर्ता से उसके क्रेडिट कार्ड डिटेल भरवाई। डिटेल भरने के बाद शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 34,976 रुपये कट गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अब आशीष कुमार को दिल्ली के उत्तम नगर से और आकिब खान को दिल्ली, जैतपुर की गड्डा कालोनी से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आकिब की मुलाकात आशीष व मुज्जर हुसैन (काल सेंटर संचालक एवं मालिक) से वर्ष 2023 में नीमका जेल में हुई थी।
वहीं, जेल से बाहर आने के बाद मुज्जर हुसैन के साथ फिर से ठगी का काम करने लगे। आशीष कालिंग के लिए डाटा उपलब्ध करवाता था और आकिब ठगी के पैसे से आर्डर किए गए सामान को बेचने का काम करता था। आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। इस मामले में मुज्जर हुसैन सहित पांच आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
खाताधारक गिरफ्तार
फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर की गई थी 65 हजार 988 रुपये की ठगी में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने खाताधारक को गिरफ्तार किया है।
सेक्टर-70 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी शिकायत में बताया कि उसने फ्लिपकार्ट से कुछ सामान ऑर्डर किया था। जिसको वापिस करने के लिए उसने गुगल से फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर का नंबर सर्च करके बात की। जिसने उसे सामान वापिस करने बारे बात की, फिर ठग ने एक कोड बताया जिसको डालते ही शिकायतकर्ता के खाता से 65 हजार 998 रुपये कट गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शहनवाज अहमद को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि शहनवाज अहमद खाताधारक है और चाय की दुकान चलाता है, उसने अपना खाता ठगों को दे रखा था और जिसके खाता में ठगी के 65 हजार 998 रुपये आए थे। उसे अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।