Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद के ईएसआईसी अस्पताल में डॉक्टरों का इस्तीफा, मरीजों की बढ़ी चिंता; बिगड़ने लगी व्यवस्थाएं

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:01 AM (IST)

    फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज से विशेषज्ञ चिकित्सकों के इस्तीफे के कारण अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ रही है। श्रमिक संगठन और कार्डधारक इस मुद्दे को उठा रहे हैं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। डिस्पेंसरियों में पहले से ही डॉक्टरों की कमी है और अब विशेषज्ञों के इस्तीफे से मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। रीजनल बोर्ड के सदस्यों ने डीन के साथ बैठक में मुद्दा उठाया था।

    Hero Image
    ईएसआइ अस्पताल से कई विशेषज्ञों ने दिया इस्तीफा, बिगड़ने लगीं व्यवस्था।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। तीन नंबर स्थित ईएसआइसी मेडिकल कालेज व अस्पताल के कई विशेषज्ञ चिकित्सक इस्तीफा देकर अलग हो रहे हैं। इससे अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ने लगी है। श्रमिक संगठनों के नेता और कार्डधारक इस मुद्दे को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं, मगर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईएसआइ कार्डधारकों के लिए चल रही डिस्पेंसरियों में पहले से ही डाक्टरों की कमी है। अब ईएसआइसी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के इस्तीफा देने से आने वाले दिनों में मरीजों के लिए परेशानी बढ़ सकती है। ईएसआइसी के रिकार्ड के अनुसार पिछले लगभग डेढ़ महीने में कैंसर विशेषज्ञ, न्यूरो विभाग, हृदय रोग विभाग तथा नेफ्रोलाजी विभाग के विशेषज्ञों ने इस्तीफा दिया है, हालांकि इसे मंजूर नहीं किया गया है।

    इस मुद्दे पर ईएसआइसी, हरियाणा के रीजनल बोर्ड के सदस्य बेचू गिरि, आरएन सिंह और आरके शर्मा ने 11 सितंबर को मेडिकल कालेज में डीन डा. कालीदास दत्तात्रेय चव्हाण तथा चिकित्सा अधीक्षक डा. संदीप कुमार की मौजूदगी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी और मरीजों को दवाएं न मिलने का मुद्दा उठाया था। कालेज के डीन डा. कालीदास दत्तात्रेय चव्हाण ने समाधान को आश्वस्त तो किया था, मगर अब तक सुधार नहीं हो पाया है। इस बात को लेकर कार्डधारकों ने नाराजगी जताई है।

    हमने सुविधा समागम और अन्य बैठकों में कई बार विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी का मुद्दा उठाया है। पिछले कई दिनों से अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ती नजर आ रही है। अब हम ईएसआइ कारपोरेशन, मुख्यालय के अधिकारियों को पत्र लिख कर स्थिति से अवगत कराएंगे। - बेचू गिरि, सदस्य, रीजनल बोर्ड, ईएसआइसी हरियाणा