फरीदाबाद में स्टील के सौदे में 15.75 करोड़ों की ठगी करने वाले तीन उद्यमियों पर केस
दिल्ली नारायणा औद्योगिक क्षेत्र के तीन उद्यमियों के खिलाफ 15.75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। अभय गुप्ता और सुधीर गुप्ता ने रवि गुप्ता सलिल गुप्ता और एसपी दास पर आईएसपीएल का लोहा दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया। स्टील दिया न फैसा लौटाया।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़: दिल्ली नारायणा औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री चलाने वाले तीन उद्यमियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।
इन पर स्टील का सौदा करने के नाम पर 15 करोड़ 75 लाख रुपये ठगी करने का आरोप है। यह मामला आर्थिक ब्रांच बल्लभगढ़ शाखा की जांच रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है।
सेक्टर-नौ के रहने वाले अभय गुप्ता व सुधीर गुप्ता दोनों भाई एनआईटी उद्योग क्षेत्र में लाेल्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के निदेशक हैं।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम पर की ठगी
उनकी फैक्ट्री एनआईटी औद्योगिक क्षेत्र में 1933 से स्थापित है। नारायणा स्वदेश ग्रीन इंफ्रा लिमिटेड के डायरेक्टर रवि गुप्ता, सलिल गुप्ता अपने साथ एसपी दास को लेकर उनके पास एनआईटी फैक्ट्री में 2024 में आए थे।
रवि गुप्ता ने उन्हें बताया था कि एसपी दास स्टील अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के रिटायर्ड अधिकारी हैं और अब वह उनकी फैक्ट्री में काम देखते हैं।
न तो स्टील दिया न ही रुपये लौटाए
आईएसपीएल कंपनी के मालिक नवीन जिंदल ने उनसे कहा है कि वह उनकी फैक्ट्री के एचआर कोइल माल को बेचें। इससे उन्हें काफी मुनाफा होगा।
अभय गुप्ता, सुधीर गुप्ता का कहना है कि उन्होंने रवि की बातों पर विश्वास करके आईएसपीएल का लोहा खरीदने के लिए 15 करोड़ 75 लाख रुपये रवि गुप्ता, सलिल गुप्ता व एसपी दास को दे दिए।
उन्होंने अभी तक न तो स्टील दी है और नहीं उनके रुपये वापस दिए हैं। इन तीनों ने नवीन जिंदल की फैक्ट्री आइएसपीएल की एचआर कोईल स्टील खरीदने का भी कोई सौदा नहीं किया।
मारने-पीटने की धमकी दे रहे थे आरोपित
इन तीनों ने अभी तक न तो स्टील दी है और न ही उनके रुपये लौटाए हैं। अब वह उल्टा उन्हें मारने-पीटने की धमकी देता है। इस मामले की बल्लभगढ़ इकनामिक सेल की जांच की है।
इकोनाॅमिक सेल ने सेक्टर-आठ थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।