फरीदाबाद में बिजली चोरी का बढ़ा जाल, इस इलाके के लोग देते हैं सबसे ज्यादा जुर्माना
फरीदाबाद जिले में बिजली चोरी के मामले बढ़े हैं खासकर बल्लभगढ़ और ग्रेटर फरीदाबाद में। बिजली निगम की छापेमारी में करोड़ों का जुर्माना लगाया गया है। नई विकसित कॉलोनियों में भी चोरी पकड़ी गई है। अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल ने नागरिकों से बिजली चोरी की सूचना देने की अपील की है। निगम बिजली चोरी के खिलाफ अभियान जारी रखेगा।

अनिल बेताब, फरीदाबाद। जिले के बहुत से बिजली उपभोक्ता कुंडी कनेक्शन से बिजली चोरी करके एसी, कूलर और पंखे चलाते हैं। कई कार्यालयों में बिजली चोरी से दिन भर बिजली उपकरण चलते हैं। रिहायशी क्षेत्रों के साथ वाणिज्यिक संस्थानों में भी बिजली चोरी की जा रही है।
बहुत से लोग जब अपना नया मकान बनाना शुरू करते हैं तो कनेक्शन लेने की बजाय कुंडी कनेक्शन से बिजली का इस्तेमाल करते हैं। बिजली निगम की ओर से एक जुलाई से 31 जुलाई तक तैयार की गई छापेमारी की रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि होती है।
रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि एक महीने में बिजली चोरी के मामलों में सबसे अधिक जुर्माना बल्लभगढ़ में किया गया है। ग्रेटर फरीदाबाद में भी बिजली चोरी अधिक है। बल्लभगढ़ में बिजली चोरी के 116 मामलों में 1.60 करोड़ रुपये का जुर्माना किया गया है।
एनआईटी में सबसे कम 22 मामलों में 20 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल के आदेश पर अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की थी। इस दौरान कई मामलों में मीटर से छेड़छाड़ करके भी बिजली चोरी की जा रही थी।
नई विकसित कॉलोनियों में बिजली चोरी
छापेमारी में कई ऐसे क्षेत्रों में चोरी पकड़ी गई है, जहां पहले भी अक्सर ऐसे मामले आते रहे हैं। इनमें ऐसी नई कॉलोनियां हैं जो अभी विकसित हो रही हैं। इनमें सरुरपुर के आसपास की कई कालोनियों के साथ ही धौज, कुरैशीपुर, फतेहपुर तगा तथा गाजीपुर शामिल हैं।
जिले की यह रही स्थिति
चोरी के मामले, जुर्माना राशि, डिवीजन
116 1.60 करोड़ बल्लभगढ़
138 1.02 करोड़ ग्रेटर फरीदाबाद
108 85 लाख ओल्ड फरीदाबाद
22 20 लाख एनआईटी
384 3.67 करोड़, कुल जुर्माना और मामले।
हमने नियमित रूप से बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। नागरिकों से भी अपील है कि अगर कहीं बिजली चोरी की आशंका हो राष्ट्रहित में बिजली निगम को सूचित करें। कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। जिन लोगों के पास कनेक्शन नहीं हैं। वह अपना आवेदन करें। बिजली चोरी के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।
जितेंद्र ढुल, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।