मुफ्त राशन योजना में फर्जीवाड़ा रोकने को सरकार सख्त, 30 सितंबर तक कराएं ई-केवाईसी
फरीदाबाद में सरकारी राशन लेने के लिए अब परिवार के सभी सदस्यों को ई-केवाईसी करानी अनिवार्य है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। यह फैसला फर्जी राशन कार्डों को रोकने और सही लाभार्थियों तक राशन पहुंचाने के उद्देश्य से लिया गया है। ई-केवाईसी घर बैठे मेरा ई-केवाईसी ऐप से भी की जा सकती है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। डिपो से सरकारी राशन लेने के लिए अब परिवार के सभी सदस्यों को ई-केवाईसी करानी जरूरी कर दिया गया है। यह केवाईसी अगस्त तक करानी थी लेकिन अभी जिले में आधे से अधिक यानी डेढ़ लाख से अधिक कार्ड धारकों का रुझान इस ओर नहीं है। वैसे जिले में सवा तीन लाख कार्ड धारक हैं। बचे हुए लोगों को राशन प्राप्त करने में दिक्कत हो सकती है।
30 सितंबर तक का आदेश
अब 30 सितंबर तक केवाईसी कराने के लिए कहा गया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मुख्यालय से आए आदेश वाले पत्र को यहां नियंत्रक आदित्य कौशिक ने सभी निरीक्षकों को भेज दिया है। उन्हें डिपो धारकों को इस आदेश के बारे में जागरूक करने के लिए कहा गया है ताकि जल्द ई-केवाइसी का काम पूरा किया जा सके।
ई-केवाईसी होने के बाद परिवार का कोई भी सदस्य डिपो से राशन ले सकता है। अभी तक परिवार के मुखिया की ही बायोमीट्रिक हाजिरी लगती थी। परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करने से पता चल जाएगा कि वर्तमान में परिवार में कितने सदस्य हैं।
सरकार क्यों करवा रही ई-केवाईसी?
साथ ही, यह भी पता चल जाएगा कि यह परिवार कहीं और राज्य में तो राशन नहीं ले रहा। सरकार को पता चला है कि लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फर्जीवाड़ा कर बीपीएल कार्ड बनवा लिए हैं। काफी लोग ऐसे हैं जिन्होंने दूसरे राज्यों में भी बीपीएल कार्ड बनवाया हुआ है। वह वहां से भी राशन प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान के लिए अब सरकार ने कार्ड धारक के परिवार को ई-केवाइसी करानी जरूरी कर दिया है।
हालांकि केवाईसी घर बैठे ही लोग अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं। इसके लिए मेरा ई-केवाइसी एप डाउनलोड करना होगा और फिर इस पर अपना चेहरा दिखाकर ई केवाइसी हो जाएगी।
ऐसे कराएं ई-केवाइसी
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को ई-केवाइसी मोबाइल एप्लीकेशन मेरा ई केवाइसी पर फेस आथेंटिकेशन (चेहरा प्रमाणीकरण) करके रजिस्टर किया जा सकता है। ओटीपी के माध्यम से यह प्रमाणीकरण संभव हो सकेगा। लाभार्थी परिवार के सभी सदस्य चेहरे के जरिये रजिस्ट्रेशन के बाद राशन की सुविधा ले सकते हैं। ई-केवाइसी करते समय यह ध्यान रहे कि कहीं किसी फर्जी वेबसाइट पर न चले जाना और किसी फर्जी लिंक पर क्लिक न कर देना, जिससे कोई साइबर ठग आपका कहीं खाता न खाली कर लें।
ई केवाइसी सभी कार्ड धारकों के लिए जरूरी है। इसलिए सभी इसे जल्द कराएं ताकि उन्हें राशन मिलता रहे। 30 सितंबर तक सभी केवाइसी करा लें।
-आदित्य कौशिक, नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में शराब पीने के लिए रुपये न देने पर मारा चाकू, बीच रास्ते गाड़ी रोक निकाल ली चाबी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।