Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फरीदाबाद में चलती ट्रेन से DTC ड्राइवर को फेंका, पुलिस जांच में जुटी; GRP की तीन टीमें गठित

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 01:47 PM (IST)

    फरीदाबाद में पलवल से ओखला जा रहे डीटीसी ड्राइवर को चलती ट्रेन से बदमाशों ने फेंक दिया। जीआरपी की टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं आरपीएफ भी जांच में जुटी है। पीड़ित के सिर और चेहरे पर चोटें आई हैं पर हालत खतरे से बाहर है। शिकायत में पीड़ित ने लूटपाट और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

    Hero Image
    पलवल से ओखला जा रही ईएमयू से ड्राइवर को दिया था धक्का। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। पलवल से ओखला जा रहे डीटीसी बस ड्राइवर को चलती ट्रेन से फेंकने के आरोपित बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। बदमाशों की सुराग के लिए जीआरपी की तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। टीमें स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के लिए आरपीएफ की क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। दो दिन तक शिकायत न देने पर सवाल खड़े हो रहे हैं, पर जीआरपी अभी पीड़ित की शिकायत के आधार पर ही जांच को आगे बढ़ा रही है। पीड़ित के सिर में आठ और चेहरे पर दो टांके लगे है, पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

    पीड़ित दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह नूंह के गांव छछेड़ा का रहने वाला है। डीटीसी कालका डिपो में बस ड्राइवर की नौकरी करता है और प्रतिदिन दिल्ली से पलवल आवागमन करता है। 29 मई की रात को पलवल रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली ईएमयू में बैठा था।

    डिब्बे में पहले से छह-सात महिला और पुरुष यात्री बैठे हुए थे। इस दौरान चार युवक और चढ़े और जब बल्लभगढ़ के पार ट्रेन पहुंची तो युवकों ने कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा। नहीं देने पर मोबाइल और पर्स छीन लिया। पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और करीब 5800 रुपये थे।

    उसने जब मोबाइल और पर्स वापस मांगा तो चारों बदमाशों ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। गनीमत यह रही कि ट्रेन की रफ्तार धीमी थी। दीपक को शरीर में कई चोट लगी। दीपक के अनुसार रात का समय था, तो वह ट्रैक किनारे ही पड़ा रहा, क्योंकि वह उठ नहीं सकता था और मोबाइल बदमाश ले गए थे।

    अगले दिन किसी की नजर पड़ी और फिर दीपक के स्वजन को सूचना दी गई। दीपक को बादशाह खान अस्पताल भर्ती कराया गया। जीआरपी एसएचओ राजपाल ने बताया कि प्रत्येक स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रह है। जहां तक अंदेशा है कि बदमाश ओखला के हो सकते हैं।