Faridabad News: ऊंचा गांव प्रेम नगर में बनाई जाएंगी आठ सीमेंटेड गली, हजारों लोगों को मिलेगी राहत
बल्लभगढ़ में पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा ने ऊंचा गांव प्रेम नगर में 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाली आठ सीमेंटेड गलियों का शुभारंभ किया। इन गलियों से 25 हजार लोगों का आवागमन सुगम होगा। विधायक ने ऊंचा गांव में एक करोड़ रुपये की लागत से अनुसूचित जाति की चौपाल बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने मोहना मार्ग पर नई सीवर लाइन के कार्य का निरीक्षण किया।
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने ऊंचा गांव प्रेम नगर की मुख्य गली सहित आठ गलियों को सीमेंटेड बनाने का कार्य स्थानीय लोगों से नारियल फुड़वा कर शुरू करा दिया। यह सभी गलियां नगर निगम द्वारा 80 लाख रुपये की लागत से बनाई जाएंगी।
इन गलियों को बनाने से ऊंचा गांव व आसपास की रिहायशी कालोनियों में रहने वाले करीब 25 हजार लोगों का आवागमन सुगम होगा। स्थानीय लोग इन गलियों को लंबे समय से बनाने की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग पर विधायक ने इन गलियों का नगर निगम से एस्टीमेट पास करा दिया।
इस मौके पर विधायक शर्मा ने कहा कि जल्दी ही वह ऊंचा गांव में अनुसूचित जाति की चौपाल बनाने के लिए आधारशिला रखेंगे। यह एक करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। स्थानीय लोग चौपाल बनने के बाद इसके अंदर अपने सामाजिक, धार्मिंक, राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे।
विधायक ने मोहना मार्ग पर एलिवेटेड पुल बनाने के कारण डैमेज हुई सीवर लाइन की जगह पर डाली जा रही नई सीवर लाइन के कार्य का भी निरीक्षण किया। विधायक ने निगम अधिकारियों को वर्षा बंद होने के तुरंत बाद लाइन डालने का काम शुरू करने का निर्देश दिए हैं। ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, निर्वाचित पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद सोनू वैष्णव, पार्षद किरण बाला, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष पवन सैनी, मंडल अध्यक्ष विपिन त्यागी, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, पूर्व पार्षद हरप्रसाद, बुद्दा सैनी, महावीर सैनी भी उनके साथ थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।