Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार

    By deepak pandey Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 27 May 2025 04:48 PM (IST)

    फरीदाबाद में सेक्टर-16 पुलिस ने डिलीवरी बॉय पर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गढ़ी मोहल्ला निवासी मुकुल और राजीव नगर निवासी सूरज ने नेमराज नामक डिलीवरी बॉय पर 23 मई को हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल चाकू और गाड़ी बरामद कर ली है। कहासुनी होने के कारण नेमराज पर हमला किया गया था।

    Hero Image
    पुलिस ने डिलीवरी बॉय पर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-16 पुलिस चौकी के पास डिलीवरी ब्वॉय पर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में गढ़ी मोहल्ला निवासी मुकुल और राजीव नगर निवासी सूरज शामिल हैं।

    दौलताबाद गांव निवासी नेमराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 मई की सुबह तीन बजे जब वह अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने घर जा रहा था तो अचानक एक कार से दो लोग उतरे और उनमें से एक ने नेमराज पर चाकू से हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही दूसरे ने लोहे के पाइप से पीड़ित के सिर पर वार किया। शिकायत पर सेक्टर-17 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मुकुल और सूरज को गिरफ्तार कर लिया है।

    पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुकुल के भाई और शिकायतकर्ता के बीच कहासुनी हो गई थी। इसकी जानकारी मुकुल को हो गई थी। शिकायतकर्ता को सबक सिखाने के लिए वह अपने दोस्त को लेकर नेमराज की दुकान पर गया। जहां उसने नेमराज पर चाकुओं से हमला कर दिया।

    पूछताछ के बाद वारदात में इस्तेमाल चाकू और लोहे के पाइप सहित गाड़ी बरामद कर ली गई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।