केवाईसी अपडेट करने के लिए आए कॉल तो हो जाएं सावधान, फरीदाबाद में साइबर ठगों ने 7.60 लाख उड़ाए
फरीदाबाद में एक व्यक्ति केवाईसी अपडेट कराने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने एसबीआई अधिकारी बनकर उससे संपर्क किया और केवाईसी दस्तावेज प ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: केवाईसी करने के नाम पर साइबर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से 7.60 लाख रुपये निकाल लिए।
क्रेडिट कार्ड की केवाईसी करने के नाम पर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 7.60 लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पाली निवासी मनोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड है। 30 मई 2025 को उनके पास अनजान नंबर से काल आया।
एसबीआई अधिकारी बनकर केवाईसी करने का दिया झांसा
उसने अपने आपको एसबीआई का अधिकारी बताया और केवाईसी करने के लिए कहा। तब उसे मना कर दिया। लेकिन अगले दिन फिर से उसी नंबर से काॅल आया।
तब उसने केवाईसी कराने के लिए हामी भर दी। उसने उसे असली एसबीआई अधिकारी समझ कर उसके साथ सारे केवाईसी दस्तावेज शेयर कर दिए।
इसके बाद उसके बैंक खाते से 7.60 लाख रुपये निकल गए। जब उसने आरोपित से बात की तो उसने कहा कि 24 घंटे के बाद आपका पैसा आपको वापस कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वह समझ गया कि उसके साथ ठगी हो गई है। तब इसकी शिकायत पुलिस को दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।