Delhi Crime: अवैध पार्सल का डर दिखाकर 25.40 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, चार दिन की रिमांड पर लिया गया
फरीदाबाद में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को अवैध पार्सल का डर दिखाकर 25.40 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने इस मामले में खाताधारक आगम गौतम भाई शाह को गिरफ्तार किया है जिसके खाते में ठगी के 5 लाख रुपये आए थे। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। अवैध पार्सल का डर दिखा कर 25.40 लाख की ठगी में शामिल आरोपित को साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित खाताधारक है। उसके खाते में ठगी के पांच लाख रुपये आए थे।
सेक्टर-80 में रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी शिकायत में बताया कि 29 नवंबर 2024 को उसके पास एक काल आया। अनजान युवक ने अपने आपको कथित कस्टम अधिकारी बताया और शिकायतकर्ता को कहा कि उसके नाम से एक पार्सल मलेशिया जा रहा है, जिसमे 16 फर्जी पासपोर्ट, 140 ग्राम मादक पदार्थ तथा 58 एटीएम कार्ड हैं।
कोई पार्सल नहीं भेजने की बात कही गई
इस पर शिकायतकर्ता ने ऐसा कोई पार्सल नहीं भेजने की बात कही गई। जिसके बाद ठग ने उसकी बात मुंबई के कथित सीबीआइ अधिकारी से करवाई। उसने वेरिफिकेशन के लिए शिकायतकर्ता का आधार कार्ड नंबर व फोटो लिया और पार्सल उसी का होने की बात कही और कहा कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रखा है।
खत्म करने के लिए 25.40 लाख रुपये की मांग की
अगर वह इस मामले को यही खत्म करना चाहता है तो वो अपने उच्च अधिकारी से बात करवा सकते हैं। जिसके बाद ठगों ने वाट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए उसकी बात कथित उच्च अधिकारी से करवाई। जिसने उसे गिरफ्तारी का डर दिया तथा मामले को खत्म करने के लिए 25.40 लाख रुपये की मांग की। गिरफ्तारी के डर से शिकायतकर्ता ने ठगों के द्वारा बताए गए खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। बाद में ठगी का अहसास हुआ तो पुलिस को शिकायत दी।
आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया
अब पुलिस ने आरोपित आगम गौतम भाई शाह को गुजरात, अहमदाबाद की वितराग सोसायटी से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित खाताधारक है और खाता को भी वही ऑपरेट करता था। खाते में ठगी के जो पैसे आते थे उनको वह निकलवाकर आगे दे देता था। पूछताछ के लिए उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।